बॉलीवुड डेस्क, मुंबईः छोटे पर्दे की अभिनेत्री मौनी रॉय ने ‘गोल्ड’ फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा था. इस फिल्म में वह अक्षय कुमार के अपोजिट दिखीं थीं. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठाक बिजनेस किया था. फिलहाल मौनी रॉय अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ ‘ब्रह्मास्त्र’ में नजर आएंगी. फिल्म को अयान मुखर्जी डायरेक्टर कर रहे हैं. सदी के महानायक अमिताभ के साथ काम करने पर मौनी रॉय कहती हैं कि अब वह खुशी-खुशी मर सकती हैं.
इंडिया टुडे ग्रुप की खबर के अनुसार, शुक्रवार को मौनी रॉय को RSH ग्लोबल की नया ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया है. इस दौरान मौनी ने कहा, ‘मैं अमिताभ जी के साथ शूटिंग करने के बाद खुशी से मर सकती हूं. किसी फिल्म में उनके साथ काम करने से बेहतर कुछ भी नहीं हो सकता. शूटिंग के समय बिग के साथ काम करते हुए मैं ध्यान केंद्रित नहीं कर पा रही थी. उनके साथ काम करते हुए मैं बहुत भाग्यशाली महसूस कर रही थी.’
बताते चलें कि अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ अगस्त 2019 में रिलीज होगी. फिल्म में अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, मौनी रॉय के अलावा साउथ के सुपरहिट एक्टर अक्किनेनी नागार्जुन भी अहज किरदार में नजर आएंगे. धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही इस फिल्म को इजरायल में भी शूट किया गया है. फिल्म के संगीत की जिम्मेदारी प्रीतम को दी गई है. करण जौहर फिल्म के प्रोड्यूसर हैं. यह पहला मौका है जब अमिताभ बच्चन रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, मौनी रॉय और अक्किनेनी नागार्जुन के साथ नजर आएंगे. हाल ही में फिल्म की शूटिंग से जुड़ी कई फोटो सोशल मीडिया पर लीक हुई थीं.
वीडियो देखने के बाद लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि हो क्या रहा है?…
जस्टिस गवई इस साल मई में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनेंगे। इसके बावजूद उन्होंने…
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। षटतिला एकादशी भी हिंदू धर्म में…
आज के समय में हर कोई शीशे की तरह चमकती और साफ-सुथरी त्वचा चाहता है।…
वायरल हो रहे वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें दिख रहा शख्स…
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में रहने वाली महिला ने अपने प्यार को पाने के लिए ऐसा…