Mouni Roy Item With Yash KGF: हिन्दी सीरियल से अपनी पहंचान बनाने वाली एक्ट्रेस मौनी रॉय बॉलीवुड के साथ-साथ कन्नड़ फिल्म KGF में एक्टर यश कुमार के साथ सांन्ग गली-गली मे फिरता हूं पर ठुमके लगाती हुई नजर आएंगी. ये फिल्म 20 दिसंबर 2018 को रिलीज होगी. इस फिल्म का पहला सांन्ग आज रिलीज हो चुका है
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: सीरियल नागिन से दर्शकों के बीच अपनी पहंचान बनाने वाली एक्ट्रेस मौनी रॉय राय इन दिनों बॉलीवुड की कई फिल्मों में बिजी है. बड़ी बात यह है कि अब मौनी रॉय को सिर्फ हिन्दी बॉलीवुड में ही नहीं बल्कि कनाड़ा में भी काम करने का मौका मिल रह है . 20 दिसंबर को आने वाली कन्नड फिल्म KGF पार्ट-1 में वह एक्टर यश के साथ आइटम सांन्ग में ठुमके लगाते हुए नजर आएंगी. इस गाने के बोल गली-गली में फिरता है. जानकारी के मुताबिक इस गाने की शूटिंग मुंबई के गोरेगांव में लास्ट वीक ही खत्म हुई है.
मौनी रॉय इस गाने में तीन बार अपना लुक बदलती नजर आएंगी. बताया जा रहा है इस यह गाना 1989 में आई फिल्म त्रिदेव का है जिसको रिक्रिएट किया गया है. इस गाने में मौनी हीरो यश के साथ नजर आएंगी. गाने का नया वर्जन पार्टी ट्रैक होगा. इस गाने को तनिष्क बागची रीक्रिएट कर रहे हैं.
https://www.instagram.com/p/BqeSRS0FcDP/
मौनी रॉय ने एक्टर अक्षय कुमार की गोल्ड फिल्म से अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. यही नहीं अभी हाल-फिलहाल में मौनी बॉलीवुड की कई फिल्मों के काम कर रही हैं. मौनी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर खासा एक्टिव रहती हैं. अगर उनके इंस्टाग्राम पर एक बार नजर डाले तो पता चलता है कि वह अक्सर अपनी हॉट एंड सेक्सी फोटो शेयर करती रहती हैं जिसे दर्शक काफी संख्या में पसंद करते हैं. मौनी राय की फैन फॉलोइंग भी जबरदस्त है.
Mouni Roy Photo: मौनी रॉय की ये वर्कआउट फोटो देख जान जाएंगे आप की क्या है उनकी फिटनेस का राज