बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. गोल्ड एक्ट्रेस मौनी रॉय ने सोशल मीडिया पर रक्षाबंधन सेलिब्रेशन की फोटोज शेयर की हैं. इन तस्वीरों में मौनी अपने भाई को राखी बांधती नजर आ रही हैं. एक फोटो में मौनी अपने भाई को झुक कर प्रणाम करती नजर आ रही हैं. बता दें बॉलीवुड में हर त्योहार बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जाता है. सितारों के फैंस में भी पूरा क्रेज होता है कि उनके पसंदीदा सितारे कैसे त्योहार को मना रहे हैं. तो ऐसे में मौनी रॉय के चाहने वालों की कमी तो है नहीं. टीवी की नागिन से लेकर बॉलीवुड फिल्म गोल्ड तक के ्भी तक के उनके इस सफर में उनके प्रशंसकों की लंबी चौड़ी लिस्ट हो चुकी है.
मौनी रॉय अपने भाई के बेहद करीब हैं. कई मौके पर वो अपने छोटे भाई के साथ फोटो शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने भाई को गले लग एक फोटो शेयर की थी और अब रक्षाबंधन पर उनकी ये प्यारी सी फोटो देखने को मिल रही हैं. रक्षाबंधन के इस मौके पर मौनी ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रही हैं. प्लाजो सूट में उनका ये अंदाज उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है. बता दें मौनी रॉय हाल ही में अक्षय कुमार के साथ फिल्म गोल्ड में नजर आई थीं. गोल्ड जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर सौ करोड़ का आकड़ा छूने वाली है. मौनी रॉय ने इस फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा है.
बता दें गोल्ड के अलावा मौनी रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ फिल्म ब्रहमास्त्र में नजर आएंगी. इसके अलावा मौनी राजकुमार राव के साथ फिल्म चाईना में भी नजर आएंगी. टीवी शो नागिन से अपने करियर की शुरुआत करने वाली मौनी का बॉलीवुड सफर गोल्ड के बाद से आगे ही बढ़ता जा रहा है.
रक्षाबंधन से पहले गोल्ड एक्ट्रेस मौनी राय का भाई के साथ लेटेस्ट फोटो में दिखा प्यार
अग्निवीर रैली का कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 से शुरू होकर 19 जनवरी 2025 तक चलेगा।…
एलन मस्क ने साल 2022 में ट्विटर खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एक्स कर…
तिरुपति/विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर में हुई भगदड़ की घटना में मरने वालों…
प्रीतिश नंदी के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई है। इस बीच…
POCO कंपनी ने बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है। कंपनी का…
एक्टर यश की अपकमिंग फिल्म टॉक्सिक काफी चर्चा में है। इस फिल्म का टीजर आ…