Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • मौनी रॉय और मोहित रैना के बीच फिर दिखी प्यार की झलक, ’21 सरफरोश: साराग्राही 1897′ की स्क्रीनिंग पर सपोर्ट करने पहुंचीं ‘नागिन’

मौनी रॉय और मोहित रैना के बीच फिर दिखी प्यार की झलक, ’21 सरफरोश: साराग्राही 1897′ की स्क्रीनिंग पर सपोर्ट करने पहुंचीं ‘नागिन’

टीवी की नागिन मौनी रॉय हाल ही में कथित ब्वॉयफ्रेंड एक्टर मोहित रैना के अपकमिंग शो ’21 सरफरोश: साराग्राही 1897′ की स्क्रीनिंग पर नजर आई हैं. मौनी रॉय यहां अपने दोस्त मोहित रैना को सपोर्ट करने पहुंची. मौनी रॉय और मोहित रैना के रिलेशनशिप की खबरें पिछले काफी दिनों से सुर्खियों में हैं. मौनी रॉय और मोहित रैना मशहूर टीवी सीरियल महादेव में एकसाथ काम भी कर चुके हैं. बता दें कि मौनी रॉय जल्द ही अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. इसके बाद मौनी करण जौहर की फिल्म ब्रह्मास्त्र में भी नजर आएंगी.

Advertisement
मौनी रॉय मोहित रैनी
  • February 10, 2018 12:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई: टीवी की ‘नागिन’ मौनी रॉय के सितारे इनदिनों गर्दिश में चल रहे हैं. मौनी रॉय टीवी की एक जानी-मानी अभिनेत्री हैं. मौनी रॉय जल्द ही अक्षय कुमार की फिल्म ‘गोल्ड’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. इसके अलावा मौनी रॉय करण जौहर की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में भी लीड रोल में नजर आने वाली है. मौनी रॉय का करियर दिन ब दिन कामयाबी की ऊंचाइयों को छूता नजर आ रहा है, वहीं दूसरी ओर मौनी रॉय अपनी निजी लाइफ को लेकर भी लगातार सुर्खियां बटोर रही हैं. दरअसल, मौनी रॉय हाल ही में कथित ब्वॉयफ्रेंड एक्टर मोहित रैना के अपकमिंग शो ’21 सरफरोश: साराग्राही 1897′ की स्क्रीनिंग पर नजर आई हैं.

अंग्रेजी वेबसाइट इंडियन एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट के अनुसार मौनी रॉय अपने खास दोस्त मोहित रैना को उनके अपकमिंग शो के लिए सपोर्ट करती नजर आई हैं. जी हां मौनी रॉय को मोहित रैना के अपकमिंग शो ’21 सरफरोश: साराग्राही 1897′ की स्क्रीनिंग पर देखा गया है. खबरों की मानें तो मौनी रॉय और मोहित रैना  काफी लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. ऐसे में मौनी रॉय का अपने खास दोस्त मोहित रैना को सपोर्ट करने के लिए उनके शो ’21 सरफरोश: साराग्राही 1897′ की स्क्रीनिंग में पहुंचना अपने आप में सुर्खियां हैं. 

इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में मौनी रॉय ने बताया कि उन्होंने शो के कुछ पार्ट्स देखे जो उन्हें काफी पसंद आए. मौनी ने आगे यह भी कहा कि महादेव के बाद यह मोहित का फिटनेस वर्क है. मौनी रॉय ने शो के बारे में बात करते हुए बताया कि वो मोहित रैना के अपकमिंग शो ’21 सरफरोश: साराग्राही 1897′ को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. मौनी ने आेग कहा कि जहां आज हमारे यहां सोशल ड्रामा, एतिहासिक, पुराण बेस्ड स्टोरीज बनती हैं. वहीं अब टेलीविजन पर एक देशभक्ति पर आधारित शो दिखाया जाने वाला है. बता दें मौनी रॉय और मोहित रैना मशहूर टीवी सीरियल महादेव में एकसाथ काम कर चुके हैं.

धनुष की हॉलीवुड फिल्म ‘द एक्सट्राऑर्डिनरी जर्नी ऑफ द फकीर’ का टीजर पोस्टर रिलीज, देसी अंदाज में दिखे रजनीकांत के दामाद

महानायक अमिताभ बच्चन की तबीयत बिगड़ी, लीलावती अस्पताल में भर्ती

https://youtu.be/9W4r60dgoV8

https://youtu.be/o8VrgVT_hDs

Tags

Advertisement