नई दिल्ली : इस समय आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की फिल्म ब्रह्मास्त्र बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. फिल्म की ख़ास बात यह भी है कि इसमें कई बड़े-बड़े सितारे नज़र आए हैं. इस फिल्म को लेकर नेगेटिव माहौल था लेकिन बावजूद इसके 400 करोड़ की बिग बजट फिल्म ने बॉलीवुड की […]
नई दिल्ली : इस समय आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की फिल्म ब्रह्मास्त्र बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. फिल्म की ख़ास बात यह भी है कि इसमें कई बड़े-बड़े सितारे नज़र आए हैं. इस फिल्म को लेकर नेगेटिव माहौल था लेकिन बावजूद इसके 400 करोड़ की बिग बजट फिल्म ने बॉलीवुड की कई फिल्मों को पछाड़ दिया है. फिल्म में छोटे पर्दे की अदाकारा मौनी रॉय भी नेगेटिव किरदार में नज़र आई थीं जिसके बाद से वह चर्चा में बनी हुई हैं. आज हम आपको उनके जीवन से जुड़े कुछ तथ्य बताने जा रहे हैं.
छोटे पर्दे से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एंट्री करने वाली मौनी रॉय ने महज दो सालों में ही इतनी पॉपुलैरिटी बना ली कि उनके हाथ कई बड़े प्रोजेक्ट भी आए. उन्होंने एकता कपूर के महा बजट सीरियल नागिन से भी काफी नाम कमाया है. जिसके बाद से उन्होंने छोटे पर्दे को छोड़ कर फ़िल्मी दुनिया में कदम रखा. हालांकि कई फिल्मों के बाद भी उनका सिक्का फिल्मों में जम नहीं पाया है. उन्होंने अक्षय की फिल्म गोल्ड से बतौर मेन लीड अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. जिसके बाद उन्होंने फिल्म मेड इन चाइना में भी राजकुमार राव के साथ काम किया लेकिन ब्रह्मास्त्र में उनका काम चर्चा में है. फिल्म में उनकी स्क्रीन टाइमिंग बाकी फिल्मों के मुकाबले अच्छी है और इसमें उनके किरदार को कई बड़े स्टार्स के साथ भी स्क्रीन पर जगह मिली है.
ऐसे में उनकी चर्चा हो रही है. हालांकि मौनी रॉय आज तक अपनी खूबसूरती को लेकर भी काफी सुर्खियों में रही हैं और उन्हें फिल्मों में बतौर लीड या तो वीक वीमेन किरदार में लिया गया या फिर KGF जैसी मेगा बजट फिल्म के आइटम सॉन्ग में. ब्रह्मास्त्र ही ऐसी फिल्म रही जिसमें उन्हें अपनी परफॉरमेंस दिखाने का मौका मिला है. अब बात करें उनकी नेटवर्थ की तो अभिनेत्री के पास 40 करोड़ रुपये हैं. बता दें, मौनी रॉय की गिनती टीवी की सबसे महंगी अभिनेत्रियों में की जाती है. हालांकि फिल्मों में अब तक उन्होंने कुछ ख़ास नाम नहीं कमाया है. फिल्म ब्रह्मास्त्र को उनके फिल्मी करियर के लिए एक अच्छा पड़ाव कहा जा सकता है.
IND vs AUS: मोहाली पहुंची भारतीय क्रिकेट टीम, 20 सितंबर को खेला जाएगा पहला टी-20
IND vs AUS: टी-20 सीरीज के ठीक पहले भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, ये स्टार खिलाड़ी हुआ बाहर