Advertisement

‘खेल खेल में’ के मोशन पोस्टर से उठा पर्दा, अक्षय संग कई सितारें

मुंबई: अक्षय कुमार की फिल्म ‘सरफिरा’ हाल ही में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ हुई थी, जिसके बाद एक बार फिर एक्टर अपनी अपकमिंग को लेकर चर्चा में हैं. बता दे मंगलवार को अक्षय कुमार की मच अवेटेड फिल्म ‘खेल खेल में’ का मोशन पोस्टर रिलीज़ किया गया है. पोस्टर में अक्षय संग कई सितारें नज़र […]

Advertisement
‘खेल खेल में’ के मोशन पोस्टर से उठा पर्दा, अक्षय संग कई सितारें
  • July 23, 2024 5:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 months ago

मुंबई: अक्षय कुमार की फिल्म ‘सरफिरा’ हाल ही में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ हुई थी, जिसके बाद एक बार फिर एक्टर अपनी अपकमिंग को लेकर चर्चा में हैं. बता दे मंगलवार को अक्षय कुमार की मच अवेटेड फिल्म ‘खेल खेल में’ का मोशन पोस्टर रिलीज़ किया गया है. पोस्टर में अक्षय संग कई सितारें नज़र आ रहे हैं. पोस्टर में स्टारकास्ट चुप रहने का इशारा करते हुए नज़र आ रहे है. इससे साफ़ तौर पर अंदाज़ा लगया जा सकता है कि कोई एक राज है जिसे वो छिपा रहे है. इस फिल्म में कॉमेडी के साथ-साथ कई छिपे हुए राज़ भी देखने को मिलेंगे। इसके अलावा फिल्म की एक ओर पोस्टर भी रिलीज़ किया गया है, जिसमें सभी हंसते हुई नज़र आ रहे हैं. पोस्टर रिलीज़ के साथ साथ फिल्म की स्टारकास्ट से भी पर्दा उठ चूका है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar)

रिलीज़ डेट का एलान

इस कॉमेडी-ड्रामा फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा वाणी कपूर, तापसी पन्नू बैक टू बैक फिल्मों में नज़र आ रहे अम्मी विर्क, प्रज्ञा जैसवाल, आदित्य सील, और फरदीन खान नज़र आने वाले है. फिल्म ‘खेल खेल में’ का निर्देशन मुदस्सर अजीज द्वारा किया गया है. वहीं इस फिल्म को ‘केकेएम’ फिल्म प्रोडक्शन और ‘वाकाऊ फिल्म्स’ के बैनर तले बनाया गया है. अक्षय ने पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है ‘यारों वाला खेल, यारी वाली पिक्चर, ‘बैंड बाजे के मौहाल में बैंड बजने वाली पिक्चर’ इसी के साथ फिल्म की रिलीज़ डेट का भी एलान कर दिया गया है. यह फिल्म स्वतंत्रता दिवस के मौके पर यानी 15 अगस्त को रिलीज़ होने वाली हैं.

अक्षय बजाएंगे बैंड

15 अगस्त को श्रद्धा कपूर की ‘स्त्री 2’ और जॉन अब्राहम की ‘वेदा’ में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ होने वाली है. ऐसे में देखना यह होगा कि दो फिल्मों के फ्लॉप होने के बाद क्या ‘खेल खेल में’ की रिलीज़ से अक्षय सबका बैंड बजा पाएंगे या नहीं।

यह भी पढ़ें: दिलजीत दोसांझ की अलगी फिल्म Sardar Ji 3, इस दिन होगी रिलीज

Advertisement