बॉलीवुड, डेस्क, मुंबई. 12 मई को मदर्स डे के मौके पर तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर को उनकी फिल्म सांड की आंख के सेट से एक बेहद खूबसूरत वीडियो सामने आया है. दरअसल, फिल्म सांड की आंख के सेट पर तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर की मां ने पहुंचकर बेहद खास सरप्राइज कर दिया है. मदर्स डे के मौके पर तापसी और भूमि के इस खास मूवमेंट का वीडियो भी सामने आया है. फिल्म सांड की आंख के सेट से तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया है. दिल्ली में वोट डालकर मां के पोज देती हुई तापसी पन्नू की फोटो भी सामने आई है.
दरअसल, फिल्म एवं ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर फिल्म सांड की आंख के सेट से इस खास मूवमेंट का वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में तापसी और भूमि की मां फिल्म के सेट पर अचानक पहुंचकर उन्हें सरप्राइज देती दिख रही हैं. वहीं वीडियो में तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर खुशी से झूमती दिख रही हैं. एक्ट्रेस तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर ने हाली ही में अपनी अगली फिल्म सांड की आंख की शूटिंद पूरी कर ली है. तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर इस फिल्म में यूपी की शार्पशूटर प्रकाशी और चंद्रो तोमर की भूमिका में नजर आएंगी. ये फिल्म इस साल 25 अक्टूबर 2019 में ही रिलीज होगी.
सांड की आंख उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के जौहरी गाँव के दो अष्टकोणीय शार्पशूटर चंद्रो तोमर और ननद प्रकाशी तोमर के जीवन पर आधारित है.फिल्म में तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर बुजुर्ग अवतार में नजर आंएगी. हाल ही में उन्होंने फिल्म से अपना लुक भी रिवील किया था, जिसने सभी को हैरान करके रख दिया था.
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…