नई दिल्ली, इस धरती पर यदि कहीं स्वर्ग है तो वो माँ के चरणों में है लेकिन जैसे माँ एक स्वर्ग होती है वैसे ही वो संकट आने पर नर्क का रूप भी ले सकती है. ऐसे ही कुछ हौसले और जज्बे से भरे माँ अभिनय आप देख सकते हैं इन वेब सीरीज में. तो क्या आप तैयार हैं?
इन दिनों ये वेब सीरीज काफी चर्चाओं में है. ये ऐसी माँ की कहानी है जिसकी बेटी हादसे में मारी जाती है और वह इस साधारण से दिखने वाले हादसे की तह में अपनी बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए जाती है. इस कहानी में माँ का किरदार साक्षी तर्वर ने निभाया है. जो काफी दमदार है साथ ही उनकी बेटी के किरदार में वामिका दिखाई देंगी. इस वेब सीरीज को अतुल मोंगिया ने डायरेक्ट किया है.
राम माधवानी के निर्देशन में बनी यह वेब सीरीज सुष्मिता सेन स्टारर है. इस सीरीज में सुष्मिता एक माँ के दमदार किरदार में दिखाई देंगी. उनके किरदार का नाम आर्या है. जिसके पति को उसके भाई और पिता मार देते हैं. पति की मौत का पता लगाने और अपने बच्चों को बचाने के लिए आर्या जी जान लगा देती है. इसी संघर्ष को इस वेब सीरीज में दिखाया गया है.
क्या परिस्थितियां होती हैं जिससे मदरहुड, मेंटलहुड तक पहुंच जाता है, एक मां किन मानसिक परिस्थितियों से गुजरती है, इसी की कहानी है मेंटलहुड। ये बेव सीरीज में सुपर मॉम्स अपने परिवार को मिसीबत से बचाती नज़र आएंगी. करिश्मा कपूर के अलावा लोतमा शोम, श्रुति शेठ, संध्या मृदुल और शिल्पा शुक्ला इस सीरीज में दमदार अभिनय में दिखाई देंगी.
अपने पति के मर्डर के बाद अपनी बच्ची की तलाश में जुटी एक माँ की कहानी है ये वेब सीरीज. इसमें जद्दोजहद के साथ एक महिला के संघर्ष को दिखाया गया था. जिसपर बहुत ही ज़्यादा अत्याचार किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें:
संजय लीला भंसाली की मचअवेटेड फिल्म 'लव एंड वॉर' की कास्टिंग हर दिन और रोमांचक…
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर प्रतिक्रिया दी…
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका में LGBTQ समुदाय को बाहर का रास्ता…
भारतीय डाक में नौकरी पाने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए बड़ी गुड न्यूज़…
अमेरिका ने ताइवान को 57 करोड़ डॉलर की सैन्य सहयोग देने की घोषणा कर दी…
एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के प्रीमियम प्लान्स की कीमतों में इजाफा कर…