मुंबई: पूरी दुनिया में कल रविवार को मदर्स डे बड़े ही धूमधाम और प्यार से मनाया गया. हर किसी ने कल अपनी मां के साथ इस खास दिन पर तस्वीरें शेयर की. ऐसे में भला बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान कैसे पीछे रह सकते थे. मदर्स डे के खास मौके पर बॉलीवुड के भाईजान सलमान […]
मुंबई: पूरी दुनिया में कल रविवार को मदर्स डे बड़े ही धूमधाम और प्यार से मनाया गया. हर किसी ने कल अपनी मां के साथ इस खास दिन पर तस्वीरें शेयर की. ऐसे में भला बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान कैसे पीछे रह सकते थे. मदर्स डे के खास मौके पर बॉलीवुड के भाईजान सलमान ने सोशल मीडिया पर अपनी मां सुशीला चरक के साथ लेटेस्ट तस्वीरों को शेयर किया है. इतना ही नहीं इन लेटेस्ट तस्वीरों के जरिए सलमान खान ने एक बार फिर से अपने चाहने वालो का दिल जीत लिया है.
कल रविवार (14 मई) को मदर्स डे के स्पेशल मौके पर एक्टर सलमान खान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर लेटेस्ट तस्वीरों को शेयर किया है. वहीं इन लेटेस्ट तस्वीरों में सलमान खान मां सुशीला चरक के साथ नजर आ रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ मां बेटे की ये प्यारी तस्वीर आपका दिल जीत लेंगी. साथ ही इस लेटेस्ट तस्वीरों को शेयर कर कैप्शन में सलमान ने लिखा है कि- मम्मी हैप्पी मदर्स डे. इस प्रकार सलमान खान ने अपने फैंस को मदर्स डे की बधाई दी हैं.
वहीं अब सोशल मीडिया पर सुपरस्टार सलमान खान और उनकी मां की ये लेटेस्ट तस्वीरें के सामने आने के बाद आग की तरह वायरल हो रही हैं. साथ ही एक्टर के चाहने वाले भी इन तस्वीरों पर जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं.