Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Mother Teresa Biopic: समाजसेवी मदर टेरेसा की बायोपिक फिल्म का ऐलान, 2020 में होगी रिलीज

Mother Teresa Biopic: समाजसेवी मदर टेरेसा की बायोपिक फिल्म का ऐलान, 2020 में होगी रिलीज

Mother Teresa Biopic: मिशनरीज ऑफ चैरिटी की संस्थापक और नोबल पुरस्कार विजेता समाजसेवी मदर टेरेसा की बायोपिक फिल्म का ऐलान हो गया है. इस फिल्म में मदर टेरेसा के जीवन को दर्शाया जाएगा. फिल्म मेकर्स की मानें तो यह बायोपिक साल 2020 में रिलीज हो सकती है.

Advertisement
Mother Teresa Biopic
  • March 11, 2019 4:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. नोबल पुरस्कार विजेता समाजसेवी मदर टेरेसा की बायोपिक फिल्म का ऐलान हो गया है. फिल्म की कास्ट में कई भारतीय और विदेशी कलाकार शामिल हैं. सीमा उपाध्याय इस फिल्म को डायरेक्ट करेंगी, वहीं प्रदीप शर्मा, नितिन मनमोहन, प्राची मनमोहन और गिरीश जौहर फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे. खबर है कि साल 2020 तक मेकर्स मदर टेरेसा की बायोपिक मूवी को रिलीज कर सकते हैं.

मदर टेरेसा की बायोपिक के मेकर्स ने इस कामयाबी के लिए मिशनरीज ऑफ चैरिटी की सुपीरियर जनरल सिस्टर प्रेमा मेरी पियरिक और सिस्टर लीनी का कोलकाता पहुंचकर आशिर्वाद लिया. फिल्म डायरेक्टर सीमा उपाध्याय फिल्म को लेकर कहती हैं कि उन्होंने कोलकाता में स्थित मिशनरीज ऑफ चैरिटी का दौरा किया और उनका अनुभव यह अनुभव काफी शानदार रहा.

वहीं फिल्म निर्माताओं ने इस मामले में कहा कि मदर टेरेसा एक ग्लोबल आइकन हैं. और उन्हें विश्वास है कि फिल्म की वजह से मदर टैरेसा के अंतरराष्ट्रीय कद को कोई हानि नहीं पहुंचेगी. साथ ही फिल्म के जरिए महान आत्मा मदर टेरेसा को श्रद्धांजलि देने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.

बता दें कि हमेशा अच्छी राह दिखाने वाली मदर टेरेसा ने अपना पूरा जीवन लोगों को परेशानियों को दूर करने के लिए लगा दिया. मदर टैरेसा साल 1929 में अल्बानियां से भारत आई थीं. साल 1948 में उन्होंने समाज हित और वंचित लोगों की परेशानियों को सोचते हुए मिशनरीज ऑफ चैरिटी की स्थापना की थी. वहीं साल 1997 में 87 साल की उम्र में मदर टेरेसा दुनिया को अलविदा कह गईं. उस दौरान वे कोलकाता में थीं.

Akash Ambani Shloka Mehta wedding video: आकाश अंबानी – श्लोका मेहता की शादी में सलमान खान की कुछ इस तरह से हुई एंट्री, स्वागत के लिए आए रणवीर सिंह

Delhi Crime trailer on Netflix: नेटफ्लिक्स की नई सीरीज दिल्ली क्राइम का ट्रेलर रिलीज, निर्भया कांड की दर्दनाक तस्वीरें झकझोर देगी आपका दिल

Tags

Advertisement