Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Mother India Fame Sajid Khan Career:’मदर इंडिया’ फेम साजिद खान विदेशों में थे मशहूर, इन फिल्मों में कमाया नाम

Mother India Fame Sajid Khan Career:’मदर इंडिया’ फेम साजिद खान विदेशों में थे मशहूर, इन फिल्मों में कमाया नाम

नई दिल्ली: मशहूर एक्टर साजिद खान के निधन(Mother India Fame Sajid Khan Career) से बॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। बता दें कि वह पिछले कुछ समय से कैंसर से जूझ रहे थे। एक्टर ने साल 1957 में रिलीज हुई फिल्म ‘मदर इंडिया’ में यंग बिरजू का किरदार निभाकर खूब सुर्खियां बटोरी […]

Advertisement
Mother India Fame Sajid Khan Career
  • December 28, 2023 7:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

नई दिल्ली: मशहूर एक्टर साजिद खान के निधन(Mother India Fame Sajid Khan Career) से बॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। बता दें कि वह पिछले कुछ समय से कैंसर से जूझ रहे थे। एक्टर ने साल 1957 में रिलीज हुई फिल्म ‘मदर इंडिया’ में यंग बिरजू का किरदार निभाकर खूब सुर्खियां बटोरी थीं। उनकी ये फिल्म ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुई थी। जिसके बाद साजिद खान ने विदेशों में अपने हुनर को जमकर बिखेरा था।

साजिद खान जी रहे थे गुमनामी की जिंदगी

जानकारी दे दें कि उनकी मौत 22 दिसंबर को ही हो गई थी, लेकिन उनके निधन की खबर 27 दिसंबर को फैली। जिससे ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि वो गुमनामी(Mother India Fame Sajid Khan Career) की जिंदगी जी रहे थे। उन्होंने 70 साल की उम्र में अंतिम सास ली। बता दें कि राजकुमार पितांबर राणा और सुनीता पितांबर ने साजिद खान को गोद लिया था और उनकी मशहूर फिल्ममेकर महबूब खान ने उनकी परवरिश की थी। एक्टर अपने आखिरी पलों में दूसरी पत्नी के साथ केरल में रह रहे थे।

ग्लोबल स्टार बन गए थे साजिद खान

‘मदर इंडिया’ की सफलता के बाद साजिद खान ने कई हिंदी फिल्मों में काम किया लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली लेकिन 60 और 70 के दशक में वह नॉर्थ अमेरिका और फिलीपींस में काफी मशहूर हो गए थे। वहीं उन्हें जॉन बेरी की ‘माया’ फिल्म से ग्लोबल लेवल पर स्टारडम मिला था।बता देंं कि इसमें उन्होंने जय नॉर्थ के साथ स्क्रीन शेयर किया था। ‘माया’ की पॉपुलैरिटी के बाद फिल्म पर उसी नाम से एक टीवी सीरीज भी बनी थी।

फिलीपींस फिल्म इंडस्ट्री में खूब कमाया था नाम

बता दें कि इसके अलावा साजिद खान अमेरिकन टीवी शो ‘द बिग वैली’ और म्यूजिक शो ‘इट्स हैपनिंग’ में बतौर गेस्ट नजर आए थे। उन्होंने नोरा ऑनर के साथ ‘द सिंगिंग फिलिपिना’, ‘माय फनी गर्ल’, ‘द प्रिंस एंड आई’……. जैसी फिलीपींस फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरा था।

यह भी पढ़े: Ranbir Kapoor: रणबीर कपूर के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने का केस दर्ज , वीडियो बना अभिनेता की मुसीबत

Advertisement