रोम. विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी को लेकर जितने भी कसास और अफवाह थी वो अब खत्म हो चुकी हैं. अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की शादी को लेकर ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी कर दिया गया है. अंग्रेजी वेबसाइट फिल्ममेयर के अनुसार विराट और अनुष्का की शादी में बेहद करीबियों को ही न्योता दिया गया है. वेबसाइट के अनुसार अनुष्का और विराट की शादी को लेकर आज रात 8 बजे तक ऐलान किया जा सकता है. बता दें पिछले कई दिनों से अनुष्का और विराट की शादी को लेकर खबरें चल रही हैं लेकिन अभी तक दोनों सेलेब्स में से किसी ने भी आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है.
विरुष्का यानि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी को लेकर उनके फैंस का इंतजार अब खत्म हो गया है. सूत्रों के अनुसार विराट कोहली और अनुष्का की शादी 9 दिसंबर को हो गयी थी. जिसके बाद अब खबरें हैं कि विराट और अनुष्का की शादी का औपचारिक ऐलान आज रात 8 बजे हो सकता है. बता दें पहले खबरें थीं. रिसेप्शन की तारीख पहले 21 दिसंबर बताई जा रही थी लेकिन अब खबर है कि 26 दिसंबर को मुंबई में रिसेप्शन पार्टी होगी. विराट और अनुष्का की शादी की झूठी अफवाहों को जानबूझ कर फैलाया गया. ताकि ये कप्पल परिवार और मित्रों के साथ शांति से शादी कर सकें.
अंग्रेजी वेबसाइट फिल्मफेयर के अनुसार आज रात 8 बजे तक की जा सकती है. वेबसाइट के अनुसार विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की सगाई में भी केवल बहुत ही करीबियों को न्योता दिया गया था. इसी तरह विराट और अनुष्का की शादी में भी केवल उनके परिवार और उनके कुछ दोस्तों को ही न्योता दिया गया था. फिल्मफेयर वेबसाइट के अनुसार आज विराट और अनुष्का की शादी को लेकर जितनी भी खबरे चल रही थी वो आज सब पर विराम लग सकता है.
गौरतलब है कि विराट और अनुष्का की शादी को लेकर देश में ही नहीं विदेश में भी खबरें चल रही हैं. लेकिन अभी तक दोनों के परिवार और दोनों की ओर से किसी भी तरह की जानकारी नहीं दी गयी है. हालांकि कुछ दिन पहले अनुष्का शर्मा ने इटली जाने से पहले पीटीआई न्यूज एंजेसी को बताया था कि ये खबरे सच नहीं हैं. लेकिन इटली में दोनों परिवार मौजूद हैं.
विराट कोहली-अनुष्का शर्मा की शादी में इटैलियन ही नहीं बल्कि ये पंजाबी पकवान भी परोसे जाएंगे!
इजरायली रक्षा उद्योग हथियारों की बिक्री में बड़े रेकॉर्ड की ओर बढ़ रहा है। एल्बिट…
Apple ने अपने एक रिपोर्ट में कहा कि Siri मार्केटिंग प्रोफाइल, विज्ञापन या बिक्री के…
दिल्ली में बीजेपी की चुनाव समिति की बैठक चल रही है। इस मीटिंग में दिल्ली…
सुब्रमण्यम ने एक वायरल वीडियो में कहा कि अगर भारत को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी…
सीएम योगी ने पीएम मोदी को महाकुंभ-2025 में आने का निमंत्रण दिया है। बताया जा…
चीनी सरकार तिब्बत में बह्मपुत्र नदी पर बड़ा बांध बना रही है। चीन के इस…