Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • अक्षय कुमार की गोल्ड में 2000 कलाकारों का हुआ इस्तेमाल, 1940 के युग को दिखाना बड़ा चैलेंज

अक्षय कुमार की गोल्ड में 2000 कलाकारों का हुआ इस्तेमाल, 1940 के युग को दिखाना बड़ा चैलेंज

अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड 15 अगस्त को रिलीज हो रही है. फिल्म गोल्ड 1940 के दशक के बैकग्राउंड पर बेस्ड है. फिल्म में 2000 से अधिक कलाकारों का इस्तेमाल किया गया. 1940 के दशक को दिखाने के लिए निर्माताओं ने फिल्म में किरदारों के पोशाक से लेकर मेकअप तक पर ध्यान दिया गया. फिल्म की कहानी देश के लिए पहली बार गोल्ड मेडल जीतने के बारे में है.

Advertisement
akshay kumar gold 2000 actors to Recreate the 1940s Era
  • August 2, 2018 2:25 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई.अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड भारत के सन 1940 के दशक पर आधारित है. रीमा कागती द्वारा निर्देशित गोल्ड फिल्म, 1948 में स्वतंत्र रुप से देश के लिए अपना पहला ओलंपिक गोल्ड मेडल जीतने के बारे में सच्ची घटनाओं पर आधारित है. फिल्म में 1940 के युग को फिर से बनाने के लिए 2000 से ज्यादा एक्टर्स को किराए पर लिया गया.

निर्माताओं ने विंटेज लुक को दिखाने के लिए कई चीजों- प्रॉप्स का इस्तेमाल किया. 1940 के समय के जीवन को दिखाने के लिए एक्टर्स के पहनावे और मेकअप पर काम किया. फिल्म को ब्रिटेन और भारत भर में शूट किया गया. फिल्म के बारे में बात करते हुए अक्षय कुमार ने एक इंटरव्यू में कहा था कि फिल्म हॉकी पर आधारित नहीं है, बल्कि एक स्पोर्टस ड्रामा फिल्म है और यह दिखाता है कि कैसा पूरा देश एकजुट हो कर खेल को बड़ा बनाता है.

15 अगस्त को रिलीज हो रही फिल्म गोल्ड में मॉनी रॉय के साथ अक्षय कुमार रोमांस करते नजर आएंगे. दोनों ही फिल्म के प्रमोशन के लिए जुट गए है. फिल्म में अक्षय तपन दास के किरदार में नजर आएंगे. तपन दास हॉकी टीम के युवा मैनेजर थे जिनका सपना देश को हॉकी में मेडल जीताने का था.

फिल्म के गाने पहले ही हिट लिस्ट में हैं और अब फैंस को बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार है. अक्षय की फिल्म के साथ इंडस्ट्री में उनके दोस्त जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते भी रिलीज होने वाली है. दोनों ही फिल्म देशभक्ति पर आधारित हैं. देखना होगा दर्शकों को कौन सी फिल्म सबसे ज्यादा पसंद आने वाली है.

मौनी रॉय को कड़ी मशक्कत के बाद मिला था अक्षय कुमार की गोल्ड का ऑफर, ऑडिशन देकर हुई थीं सिलेक्ट

टीवी की नागिन मौनी रॉय के गोल्ड नहीं सिल्वर झुमके ने ढाया कहर, साथ में चुम्मा देकर किया हैरान

Tags

Advertisement