Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Moon White Films International Film Fest: अनूप जलोटा सहित इन हस्तियों ने भी लिया मूनवाइट फिल्म्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्ट में भाग

Moon White Films International Film Fest: अनूप जलोटा सहित इन हस्तियों ने भी लिया मूनवाइट फिल्म्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्ट में भाग

Moon white Films International Film Fest: देवाशीष सरगम मूनवाइट फिल्म्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्ट 2018 के संस्थापक हैं और उन्होंने जूरी में पद्मश्री अनुप जलोटा, शिव पंडित, उज्ज्वल आउटडोर के योगेश लखानी, आरजे राहत जाफरी, पंडित सुवशित राज टीवी व्यक्तित्व, कोरियोग्राफर पापू मालु और गायक संगीतकार डेनिश अल्फाज़ को आमंत्रित किया.

Advertisement
अनूप जलोटा मूनवाइट फिल्म्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्ट में
  • December 15, 2018 1:54 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. देवाशीष सरगम (राज) जो एक प्रसिद्ध गायक, संगीतकार और फिल्म निर्माता हैं, इसके साथ ही वह मूनवाइट फिल्म्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्ट 2018 के संस्थापक भी हैं. मून वाइट फिल्म्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्ट 2018 की जूरी में देवाशीष सरगम ने भारत और ओवरसीज के निर्माता और निदेशकों को आमंत्रित किया. वहीं सभी लोग इस फेस्ट में आए भी थे, जिनमें पद्मश्री अनुप जलोटा, शिव पंडित, उज्ज्वल आउटडोर के योगेश लखानी, आरजे राहत जाफरी, पंडित सुवशित राज टीवी व्यक्तित्व, कोरियोग्राफर पापू मालु और गायक संगीतकार डेनिश अल्फाज़ थे.

यहां पर आए हुई सभी जानीमानी हस्तियों का स्वागत भी किया गया उन्हें बुके भी दिए गए. इस पूरे प्रोग्राम के पार्टनर की बता करें तो इनॉक्स मेट्रो मल्टीप्लेक्स स्क्रीनिंग पार्टनर था, ब्राइट आउटडोर मीडिया पार्टनर और टाइगर गार्ड सिक्योरिटी के लिए था. इस समारोह में 40 से अधिक फिल्मों को सम्मानित किया गया और आए हुए लोगों ने देवाशीष को खूब बधाई दी. बता दें कि देवाशीष की रगों में म्यूजिक बसा हुआ है और उन्होंने अपनी पहली म्यूजिक की यात्रा अपने घर शहर मुंबई ‘सपनों की भूमि’ से शुरू की. इसके बाद उन्होंने टी-सीरीज के एक गीत ‘खत किसी और के नाम का’ के साथ शुरुआत की जो लोगों को काफी पसंद आया और उन्होंने लाखों लोगों के दिल में जगह बनाई. फिर उनका गाया हुआ गाना ऐ सॉरी तुझे सलाम काफी पसंद आया.

Anup Jalota Wants To Do Jasleen Matharu’s Kanyadaan: बिग बॉस के मंच पर जिससे इजहार-ए -मोहब्बत किया, उसी जसलीन मथारु का कन्यादान करना चाहते हैं अनूप जलोटा

Anup Jalota on his relationship with Jasleen Matharu: घर से बेघर हुए अनूप जलोटा बोले- गर्लफ्रेंड जसलीन मथारू से मेरा जिस्मानी नहीं संगीत का रिश्ता है

https://www.instagram.com/p/Boni8sEh4lj/

Tags

Advertisement