मुंबई। 200 करोड़ के सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस को आज दिल्ली कोर्ट से बड़ी राहत मिल गई है। बता दें , एक्ट्रेस ने एक याचिका दायर कर दुबई जाने की इजाजत मांगी थी , जिसे अदालत ने मंजूरी दे दी है।लेकिन , कोर्ट ने एक्ट्रेस को कुछ शर्त पर दुबई जाने की इजाजत दी है।
बता दें कि जैकलीन को दुबई में पेप्सिको इंडिया सम्मेलन में शामिल होना है। ये इवेंट 29 फरवरी को आयोजित होगा। इसके लिए जैकलीन ने कोर्ट में दायर किए गए अपने आवेदन में बताया था कि उन्हें दुबई में कॉन्फ्रेंस में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया हुआ है। 29 जनवरी, रविवार को शेड्यूल्ड कॉन्सर्ट में उन्हें एक स्टार परफॉर्मर के तौर पर आमंत्रण भेजा है। तो वहीं कोर्ट में आज जैकलीन की याचिका पर सुनवाई भी हुई थी , जिसके बाद ही उन्हें सशर्त दुबई जाने की इजाजत दे दी गई।
कोर्ट ने कहा कि विदेश यात्रा के दौरान जैकलीन फर्नांडिस जहां रहेगी उसकी जानकारी देते रहना है।
कोर्ट ने कहा कि जैकलीन फर्नांडिस को प्रोफेशनल कमिटमेंट के लिए विदेश जाने की इजाजत है।
अदालत ने 1 करोड़ की फिक्स्ड डिपॉजिट करने की भी शर्त रखी है।
सुनवाई के दौरान जज ने बताया है कि हम जानते है कि जैकलीन के खिलाफ गंभीर आरोप लगे है और कोर्ट में सुनवाई अहम मोड़ पर है। लेकिन ,जैकलीन फर्नांडिस सम्मानित अवार्ड ऑस्कर के लिए भी नॉमिनेटेड हुई हैं , इसलिए शर्तों पर जैकलीन को दुबई जाने की इजाजत दी जा रही है। बता दें कि जैकलीन फर्नांडिस ने 27 से 30 जनवरी तक दुबई जाने की इजाज़त कोर्ट से मांगी थी। अब इस मामले में अगली सुनवाई 15 फरवरी को होगी।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…