नई दिल्ली, एक बार फिर बेलचाओ गाने के दिन आ गए हैं. जी हाँ! आपने सही सुना. स्पैनिश हिट वेब सीरीज ‘मनी हाइस्ट’ का अब कोरियाई वर्ज़न आने वाला है. इस हिट नेटफ्लिक्स वेबसीरिज़ के कोरियाई वर्ज़न का नाम, ‘मनी हाइस्टः कोरिया – ज्वॉइंट इकोनॉमिक एरिया’ रखा गया है. के-अडेप्टेशन को लेकर बढ़ी एक्साइटमेंट मनी […]
नई दिल्ली, एक बार फिर बेलचाओ गाने के दिन आ गए हैं. जी हाँ! आपने सही सुना. स्पैनिश हिट वेब सीरीज ‘मनी हाइस्ट’ का अब कोरियाई वर्ज़न आने वाला है. इस हिट नेटफ्लिक्स वेबसीरिज़ के कोरियाई वर्ज़न का नाम, ‘मनी हाइस्टः कोरिया – ज्वॉइंट इकोनॉमिक एरिया’ रखा गया है.
मनी हाइस्ट के फैंस और के-ड्रामाज़ के दीवानों के लिए अब एक खुशखबरी है. नेटफ्लिक्स की मशहूर वेब सीरीज का कोरियन वर्जन आ रहा है. इस सीरीज का नाम, ‘मनी हाइस्टः कोरिया – ज्वॉइंट इकोनॉमिक एरिया’ रखा गया है जिसके पीछे भी एक कारण है. शुक्रवार को इस सीरीज का टीज़र रिलीज़ हो चुका है. टीज़र को देखते ही दर्शक अब इसके पूरी तरह से रिलीज़ को लेकर काफी उत्साहित दिखाई दे रहे हैं.
बता दें, इस वेब सीरीज में स्पैनिश ओरिजनल सीरीज का ही प्लॉट लिया गया है. प्रोफेसर और उनकी पूरी टीम के साथ सरकारी खजाने की लूट एक बार फिर देखने को मिलने वाली है. कोरियाई बेस दिखते हुए सीरीज में इस बार अमीर और गरीब के बीच के अंतर को भी दिखाया जाएगा. साथ ही सोसायटी में होने वाले डिवाइड को भी दिखाया जाएगा. कोरियाई प्रोफेसर एक बार फिर इस पूरी टीम का संचालन करेंगे। लेकिन रुकिए! इस बार कोरियन मेजर ट्विस्ट भी नजर आने वाले हैं.
सीरीज के टीज़र से पता चलता है कि एक प्रक्रिया में नॉर्थ और साउथ कोरिया मिलकर यूनिफाइड कोरिया मिन्ट के साथ ज्वॉइंट सिक्योरिटी एरिया बनाएंगे. देश की अर्थव्यवस्था को बनाए रखने के लिए, एक कॉमन करेंसी को भी परिचित किया जाएगा. जहां हमेशा की तरह अमीर, और अमीर होगा. गरीब, गरीबी की ओर जाता नजर आएगा. दोनों तबकों के बीच बवाल भी दिखाया जाएगा.
मनी हाइस्ट के कोरियन वर्ज़न वेब सीरीज में टॉक्यो की भूमिका को लेकर एक्स सोल्जर सामने आएंगी और प्रोफेसर को हाइस्ट में वह मदद करेंगी. साथ ही सोल्जर South Korean Negotiation Specialist, Seon Woojin और North Korean agent, Cha Moohyu को चैलेंज करती दिखाई देंगी. बता दें, Salvador Dali मास्क को इस बार Hahoe मास्क के साथ बदल दिया गया है.
क्या है लैंड फॉर जॉब स्कैम, जिसमें उलझ गए लालू, इन मामलों में पहले ही लटक रही है तलवार