भोपाल : प्रयागराज के महाकुंभ में अपनी खूबसूरती और कजरारी आँखों के चलते चर्चा में आई मोना लिसा अब लगातार चर्चा का विषय बनी हुई है। महाकुंभ में आने के बाद मोना लिसा रातोंरात सेंसशन बन गई। उनकी नीली-भूरी आँखों ने लाखों लोगों का दिल जीत लिया। मोनालिसा की तस्वीर इस कदर वायरल हुई की महाकुंभ में पहुंचे लोगो, न्यूज़ चैनल्स और यूट्यूबर्स ने खूब इंटरव्यू लिया।

पढ़ाई-लिखाई शुरू

इसी दौरान फिल्म निर्माता सनोज मिश्रा की भी नजर मोनलिसा पर पड़ी वो उससे और उसके परिवार से मिलने महेश्वर पहुंच गए। बाद में उन्होंने महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा को अपनी अपकमिंग फिल्म,” द डायरी ऑफ़ मणिपुर”, में लीड एक्ट्रेस के तौर पर साइन कह लिया। अब सनोज मिश्रा मोनालिसा को पढ़ने-लिखने की जिम्मेदारी भी संभाल रहे हैं।

सनोज मिश्रा ने पोस्ट किया वीडियो

वीडियो में वह सनोज मिश्रा और अपनी कजिन बहन के साथ एक कमरे में बैठी नजर आ रही हैं. वीडियो में सनोज मिश्रा मोनालिसा को वर्णमाला सिखाते नजर आ रहे हैं. क्लिप में सनोज मिश्रा मोनालिसा से एक दिलचस्प सवाल पूछते हैं कि पढ़ना-लिखना नहीं जानने के बावजूद वह इंस्टाग्राम कैसे इस्तेमाल करती हैं. वह उनसे अपने फीड पर टेक्स्ट पोस्ट करने के पीछे का राज बताने के लिए कहते हैं.

इस पर मोनालिसा बताती हैं कि वह सिर्फ तस्वीरें अपलोड करती हैं. वीडियो में मोनालिसा उत्साह के साथ स्वरों का उच्चारण करती नजर आ रही हैं, “आ आ, ई ई, उ उ,…’ इस वीडियो को शेयर करते हुए सनोज मिश्रा ने कैप्शन में लिखा, “धरती पर जन्म लेने के बाद इंसान सब कुछ सीख जाता है, शिक्षा आज के समाज के लिए बेहद जरूरी है, ऐसे में जो लोग शिक्षा से वंचित रह जाते हैं वे समाज में पिछड़ जाते हैं, वायरल गर्ल मोनालिसा भी ऐसी ही हैं जो अब पढ़ना सीख रही हैं जो शायद लोगों के लिए मिसाल बन जाए…’

परिवार से की मुलाकात

इससे पहले, फिल्म निर्माता सनोज मिश्रा ने मोनालिसा के परिवार के साथ अपनी मुलाकात का एक वीडियो साझा किया था, जहाँ उन्होंने उन्हें अपनी आगामी फिल्म में उनकी प्रतिभा दिखाने का आश्वासन दिया था। अपनी उत्सुकता व्यक्त करते हुए, मिश्रा ने कहा था, “मोनालिसा कड़ी मेहनत करने के लिए उत्सुक है, और उसे सफलता तक ले जाना हमारी जिम्मेदारी है।” ‘राम जन्मभूमि’ और ‘काशी टू कश्मीर’ जैसी फिल्मों के निर्देशन के साथ, मिश्रा मोनालिसा की कहानी को बड़े पर्दे पर लाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

 

यह भी पढ़ें :-

रणवीर इलाहाबादिया को बताया अपना स्वामी, सरेआम किया प्यार इजहार, कौन है ये लड़की?

रणवीर इलाहाबादिया मुद्दे पर ये क्या बोल गए एआर रहमान, मुंह खुलता है तो…