Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Monalisa Video: नजर के सेट पर घायल हुईं मोनालिसा के वीडियो ने बढ़ाई फैंस की चिंता

Monalisa Video: नजर के सेट पर घायल हुईं मोनालिसा के वीडियो ने बढ़ाई फैंस की चिंता

Monalisa Video: मोनालिसा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वह छलांग लगा रही हैं. छलांग लगाते हुए वह नीचे गिर जाती हैं. इनको कई सारी चोटें भी आती हैं. दरअसल ये वीडियो इनके सीरियल नजर का है. इस वीडियो में वह डायन का किरदार निभा रही हैं.

Advertisement
Monalisa Video
  • February 20, 2019 5:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: एक्ट्रेस अंतरा बिस्वास उफ्फ मोनालिसा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वह पिंक शूट में छलांग लगाते हुए नीचे गिरती हैं. दरअसल ये शूट इनके हिन्दी सीरियल नजर का है. इस सीरियल में मोनालिसा डायन का किरदार निभा रही हैं. इस वीडियो को थोड़ी से देर में हजारों दर्शक देख चुके हैं. यही नही इस वीडियो पर जबरदस्त कमेंट भी आ चुके हैं.

मोनालिसा के वर्क फ्रंट की बात करें तो इन्होंने हिन्दी सिरियल के अलावा 125 भोजपुरी फिल्मों में काम किया हुआ है. इन्हें सभी फिल्मों में पसद भी किया जाता है. इन्होंने भोजपुरी फिल्मों के आइटम सॉन्ग में भी काम किया हुआ है. इनके सेक्सी अंदाज को दर्शक काफी पसंद करते हैं. यही नहीं इनकी सभी फोटो को दर्शक हमेशा शेयर करते हैं. यही नहीं इससे पहले इनके कई सेक्सी फोटो-वीडियो भी वायरल हो चुके हैं.

https://www.instagram.com/p/BuGY9E_ApVM/?utm_source=ig_share_sheet&igshid=1wmsxpdbs9sct&fbclid=IwAR1n3KwrFRryptdIWfcXYH7zMfrPr-G-T4RU3Y8x0k01dxXmcI0Gqv8QKjg

सोशल मीडिया में आए दिन मोनालिसा के कई सेक्सी डांस वीडियो भी वायरल होते रहते हैं. मोनालिसा को डांस करनी की काफी रुचि ये.इसके अलवा मोनालिस सोशल साइट पर काफी एक्टिव भी रहती हैं.इनकी एक झलक पाने के लिए दर्शक हमेशा बेताब रहते हैं. यही नहीं सोशल साइट पर इनके फैन्स इनकी फोटो या वीडियो डलने का भी बसेब्री से इंतजार करते हैं. इनके फोटो डालने के बाद ही इनके फोटो पर काफी तादाद में कमेंट आ जाते हैं.

Kareena Kapoor Taimur Ali Khan : करीना कपूर और तैमूर अली खान का लेटेस्ट वीडियो आया सामने, एयरपोर्ट पर हुए स्पॉट

Divyanka Tripathi Dahiya Photo: क्यूट स्माईल और खुले बालों ने दिव्यांका त्रिपाठी दहिया की लेटेस्ट फोटो में लगा दिया चार चांद

Tags

Advertisement