Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Monalisa Adventure video: मोनालिसा जंगलों के बीच दिखा रही हैं अपना स्टंट, देखें वीडियो

Monalisa Adventure video: मोनालिसा जंगलों के बीच दिखा रही हैं अपना स्टंट, देखें वीडियो

Monalisa Adventure video: सीरियल एक्ट्रेस मोनोलिसा आम तौर पर अपनी फोटो- वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं. इस बार उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वह जंगल में हैं. इस थोड़ी देर के वीडियो में वह एक पेड़ से दुसरे पेेड़ पर छलांग लगा रही हैं.

Advertisement
  • December 13, 2018 10:33 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: एक्ट्रेस मोनोलिसा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वह एक पेड़ से दुसरे पेड़ पर छलांग लगाते हुए दिख रही हैं. इस वीडियो में वह घनघोर जंगल में हैं. इसको देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह अपने अपने सीरियल नजर के लिए ये स्टंट करते हुए नजर आ रही हैं.

आम तौर पर  मोनोलिसा अपने इंस्टाग्राम पर नजर सीरियल के ऐसे स्टंट डालती रहती हैं. पिछले दिनों उन्होंने इस सीरियल के महाएपिसोड के लिए किए गए डांस को भी अपने इंस्टाग्राम पर दर्शकों के लिए शेयर किया था. जिसे दर्शकों ने बेहद पसंद किया था. यही नही मोनालिसा ने अपनी एक फोटो भी शेयर किया था. ब्लैक साड़ी की फोटो में वह बेहद की सुंदर दिख रही थी.

https://www.instagram.com/p/BrTEJV3gUvX/

एक्ट्रेस मोनोलिसा ने भोजपुरी  की कई  फिल्मों में भी काम किया हुआ है. इसके साथ ही  वह कई स्टेज शो में भी नजर आ चुकी हैं. मोनोलिसा ने अपनी एक्टिंग से दर्शकों को दीवाना बनाया हुआ है. इसके  साथ ही  उन्होंने हिन्दी, तेलगू जैसी फिल्मों में भी काम किया  हुआ है.  कोलकता में पैदा हुई मोनालिसा ने एक्टर अजय देवगन के साथ भी नजर आ चुकी हैं. 

मोनोलिसा सलमान   खान के शो  बिग बॉस में भी नजर आ चुकी हैं. इसके साथ ही मोना के डांस के सभी दर्शक बेहद दीवाने हैं.अपने एक ठुमके से मोनलिसा सभी को अपना कायल  बना देती हैं. अपनी फिटनेस का  भी वह पूरा ध्यान  रखती हैं. योगा  पर भी  वह पूरा ध्यान देती हैं और बेहद की फिट और हेल्थी लगती हैं. इसके साथ ही उनकी खूबसूरती के भी सभी दीवाने हैं. 

Monalisa Dance Video: भोजपुरी क्वीन मोनालिसा ने डोला रे डोला सांग पर किया धमाकेदार डांस, फैंस का डोला मन

हॉट पैंट के बाद सेक्सी गाउन में नजर आईं मोनालिसा ने दिया कमाल का लुक

https://www.instagram.com/p/BqxMMIwgkvK/

https://www.instagram.com/p/BqjiPqZnvcf/

 

 

Tags

Advertisement