नई दिल्ली, जस्सी जैसा कोई नहीं, की जस्सी यानि मोना सिंह अब एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं. जहां इस बार वह लाल सिंह चड्ढा का हिस्सा बनने जा रही हैं. बता दें, इससे पहले भी मोना को आमिर की सुपर हिट फिल्म 3 इडियट्स में देखा गया था जहां उन्होंने करीना कपूर की बड़ी बहन का किरदार निभाया था. अब एक बार फिर जब आमिर और करीना की जोड़ी बनने जा रही है तो फिल्म में अब मोना सिंह आमिर खान की माँ का किरदार निभाने वाली हैं.
किरदार में ढल जाने वाले को ही एक सच्चा आर्टिस्ट कहा जाता है. लाल सिंह चड्ढा के ट्रेलर में दिखाई देने वाली मोना सिंह भी कुछ इसी तरह अपने किरदार में रंगी हुई नज़र आ रही हैं. जहां ट्रेलर रिलीज होने के बाद से मोना सिंह की हर जग चर्चा हो रही है.
आमिर खान की मच अवेटेड फिल्म लाल सिंह चड्ढा फिल्म में मोना सिंह अपने से करीब 16-17 साल बड़े आमिर खान की मां के किरदार में नज़र आने वाली हैं. हालांकि ट्रेलर में इस बात का पता नहीं लगाया जा सकता है कि दोनों की उम्र में इतना गैप है. टीवी की जस्सी ने बतौर आमिर की मां का ऐसा किरदार निभाया है कि आपको अभिनेत्री और अभिनेता के बीच उम्र का फासला नज़र नहीं आएगा.
बता दें, अभिनेत्री मोना सिंह ने इससे पहले भी साल 2009 में आई फिल्म थ्री इडियट्स में आमिर खान और करीना कपूर के साथ सपोर्ट कैरक्टर के तौर पर काम किया था. उन्होंने इस फिल्म में भी अपने अभिनय से गहरी छाप छोड़ी थी. अब लाल सिंह चड्ढा में उनका यह किरदार सामने आने वाला है जिसके लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं. मोना सिंह की बात करें तो उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2003 में फेमस टीवी शो ‘जस्सी जैसी कोई नहीं’ से की थी. इस शो ने दर्शकों के बीच उनके किरदार को लेकर काफी प्यार बनाया था जो उस समय का सबसे पॉपुलर शो हुआ करता था.
यह पढ़े-
क्या है लैंड फॉर जॉब स्कैम, जिसमें उलझ गए लालू, इन मामलों में पहले ही लटक रही है तलवार
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…