Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘मॉम’ एक्टर अदनान सिद्दीकी का खुलासा, श्रीदेवी के मौत की खबर सुनकर बच्चों की तरह रो पड़े बोनी कपूर

‘मॉम’ एक्टर अदनान सिद्दीकी का खुलासा, श्रीदेवी के मौत की खबर सुनकर बच्चों की तरह रो पड़े बोनी कपूर

फिल्म मॉम में श्रीदेवी के पति का रोल निभाने वाले पाकिस्तानी कलाकार अदनान सिद्दीकी जोकि फिलहाल दुबई में हैं उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बताया, 'मैंने बोनी कपूर से मुलाकात की. वो बच्चों की तरह रो रहे थे. बोनी साब पूरी तरह टूट चुके हैं. बार-बार श्रीदेवी को याद करते हैं. 4 दिनों पहले मैं भी मोहित की शादी में दुबई में ही था. श्रीदेवी बेहद हसीन लग रही थीं.

Advertisement
sridevi boney kapoor
  • February 27, 2018 12:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: श्रीदेवी की अचानक हुई मौत की खबर पर कोई यकीन ही नहीं कर पा रहा है. उनके परिवार के साथ साथ फैंस भी सदमें में हैं. शनिवार देर रात टब में डूबने से श्रीदेवी की मौत हो गई. फोरेंसिक जांच में इस बात की पुष्टि हुई है. इसके अलावा श्रीदेवी के खून में शराब के अंश भी पाए गए हैं. श्रीदेवी का पार्थिव शरीर फिलहाल दुबई में कई कानूनी प्रक्रियाओं से गुजर रहा है. इस बीच मॉम में श्रीदेवी के को-्स्टार रहे अदनान सिद्दीनी ने खुलासा किया है कि की पत्नी श्रीदेवी के मौत की खबर सुकर बोनी कपूर बच्चों की तरह रो पड़े थे.  

पाकिस्तानी कलाकार अदनान सिद्दीकी जोकि फिलहाल दुबई में हैं उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बताया, ‘मैं ने बोनी कपूर से मुलाकात की. वो बच्चों की तरह रो रहे थे. बोनी साब पूरी तरह टूट चुके हैं. बार-बार श्रीदेवी को याद करते हैं. 4 दिनों पहले मैं भी मोहित की शादी में दुबई में ही था. श्रीदेवी बेहद हसीन लग रही थीं. कौन विश्वास कर सकता है कि आज वो हमारे बीच नहीं हैं. बोनी साब बार-बार बेसुध हो रहे हैं. उनकी हालत खराब है. इसके साथ ही अदनान ने बताया, ‘इन हालातों में बोनी साब से पुलिस की लंबी पूछताछ दिल दुखाती है. मगर कानूनी प्रकियाएं होती ही जटिल हैं. मैं अंतिम संस्कार में भारत भी आना चाहता हूं, लेकिन दोनों देशों के बीच दुर्भाग्यपूर्ण हालात इजाजत नहीं देते. सिर्फ हिंदुस्तान ही नहीं बल्कि पाकिस्तान, अमेरिका, यूएई में भी उनके चाहने वालों के बीच गमगीन माहौल है.’

आपको बता दें श्रीदेवी के परिवार वालों के साथ साथ उनके फैंस भी श्रीदेवी के आखिरी दर्शन का इंतजार कर रहे हैं. दुबई की कानूनी प्रक्रिया काफी लंबी होने के चलते उनके फैंस की बेताबी बढ़ रही है. फिलहाल श्रीदेवी की मौत के मामले में दुबई में उनके पति बोनी कपूर से पूछताछ शुरू होने वाली है. इन सब प्रक्रिया के बाद देखना होगा कि श्रीदेवी का पार्थिव शरीर मुंबई कब पहुंचता है. 

तो इस वजह से श्रीदेवी का पार्थिव शरीर भारत लाने में हो रही है देरी, जानिए क्या है वो कारण

अनिल कपूर के घर पहुंचे रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण

https://www.youtube.com/watch?v=fQRgIawoRUQ

https://www.youtube.com/watch?v=ptwita9zf9s&t=320s

 

 

Tags

Advertisement