Mohit Raina on Kesari: मोहित रैना ने अक्षय कुमार की फिल्म केसरी का हाल में ट्रेलर देखा. इसको देखने के बाद से वह काफी भावुक महसूस कर रहे हैं. हाल में उन्होंने एक इंटरव्यू दिया है इसमें उन्होंने कहा कि वह ईशर सिंह के कैरेक्टर को महसूस कर सकते हैं क्योंकि उन्होंने वह कैरेक्टर जिया है. दरअसल मोहित ने टीवी शोे 21 सरफ़रोश: सारागढ़ी 1897 में ईशर सिंह का किरदार निभाया है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: अक्षय कुमार की फिल्म केसरी का पगड़ीधारी लुक के देखने बाद मोहित रैना काफी भावुक हो गए हैं. हाल ही में मोहित ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने फिल्म केसरी का ट्रेलर देखा. इसको देखने के बाद वह काफी भावुक हो गए हैं. इसकी वजह बताते हुए उन्होंने कहा कि वह ईशर सिंह के कैरेक्टर को महसूस कर सकते हैं क्योंकि उन्होंने उस कैेरेक्टर को निभाया है. बताते चले की मोहित ने एक टीवी शो 21 सरफ़रोश: सारागढ़ी 1897 में ईशर सिंह का किरदार निभाया है. मोहित ने कहा कि अक्षय के ट्रेलर देखने के बाद उन्हें उनके किरदार की याद आई.
मोहित रैना ने सीरियल देवों के देव महादेव से दर्शकों के बीच काफी पहचान बनाई. इस सीरियल में महादेव ने शिव जी किरदार निभाया. इस किरदार को दर्शकों ने काफी पसंद किया. इसके बाद मोहित ने फिल्मी की तरफ रुख किया. मोहित ने फिल्म दा सर्जिकल स्ट्राइक में काम किया है. इस फिल्म में इनके सात विक्की कौशल थे. मोहित की एक्टिंग को इस फिल्म में काफी पसंद किया गया. दर्शक मोहित की अगली फिल्म का इंतजार कर रहे हैं.
https://www.youtube.com/watch?v=UEzCRygufBU
मोहित की पर्सनल लाइफ की बात की जाए इनका नाम शुरु से नागिन एक्टर्स मौनी रॉय से जोड़ा जाता है. कहा जाता है कि इन दोनों के बीच सीरियल महादेव के सेट कै दौरान की प्यार हो गया था हालांकि दोनो स्टार्स ने इस प्रकार की खबरों को खारिज कर दिया. फिलहाल मौनी रॉय बॉलीवुड की कई फिल्मों में बिजी हैं.