एक्टर मोहित मारवाह अपनी गर्लफ्रेंड अंतरा मोतीवाला के साथ मंगलवार को सात फेरे लेंगे. इस खास मौके पर मोहित का पूरा परिवार कपूर खानदान उनकी शादी में शामिल होने के लिए दुबई पहुंचा हुआ हैं जहां शादी की सारी रस्में निभाई जा रही हैं. अर्जुन कपूर, शनाया कपूर, अंशुला कपूर, खुशी कपूर सभी अपने भाई की शादी को एंजॉय करते दिख रहे हैं. लेकिन इन सब के बीच सोनम कपूर और जाहन्वी कपूर शादी में नहीं पहुंची.
मुंबई. एक्टर मोहित मारवाह 20 फरवरी को अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड अंतरा मोतीवाला के साथ शादी के बंधन में बंध जाएंगे. शादी दुबई में होने वाली है और शादी की सभी रस्में जोर शोर से चल रही हैं. इस शादी में पूरा कपूर खानदान पहुंचा हुआ है. अर्जुन कपूर, अंशुला कपूर, श्रीदेवी, शनाया कपूर और अथिया शेट्टी सभी मोहित की शादी में अपने डिजाइनर ड्रेसेस में शानदार लग रहे हैं. शादी की सभी ड्रेसेस बॉलीवुड के फेमस डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन की है.
एक तरफ जहां पूरा कपूर खानदान मोहित की शादी अंटेड करने पहुंचा है वहीं सोनम कपूर और जाहन्वी कपूर इस शादी से नदारद दिखे. बता दें कि, सोनम कपूर की हाल ही में फिल्म पैडमैन रिलीज हुई है. साथ ही अपने दूसरे कमिटमेंट्स के चलते सोनम शादी के रस्मों मे नहीं दिखी. वहीं, जाहन्वी कपूर भी अपनी बॉलीवुड डेब्यू फिल्म धड़क की शूटिंग में बिजी चल रही हैं. जबकि इस शादी में सोनम की बहन रिया कपूर और जान्हवी की बहन खुशी कपूर पहुंचे.
शादी के इस खास मौके पर श्रीदेवी और खुशी कपूर अपने डिजाइनर ड्रेस में काफी खूबसूरत लग रहे थे. मोहित मारवाह अनिल कपूर, बोनी कपूर और संजय कपूर की बहन रीना मारवाह के बेटे हैं. मोहित के पिता संदीप मारवाह नोएडा फिल्म सिटी के फाउंडर है वहीं उनके छोटे भाई अक्षय प्रोड्यूसर है. सोनम, रिया, अर्जुन, अंशुला, शनाया, खुशी और जान्हवी कपूर सभी मोहित के कजिन है. शादी में कपूर खानदान तो दिख रहा हैं लेकिन अभी तक अंबानी परिवार की कोई तस्वीरें सामने नहीं आई है. बता दें, मोहित मारवाह की गर्लफ्रेंड अंतरा मोतीवाला अनिल अंबानी की पत्नी टीना अंबानी की बहन की बेटी हैं. शादी की सभी तस्वीरें एक्टर्स अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर रहे हैं.
https://www.instagram.com/p/BfYXAYzg_aV/?utm_source=ig_embed
https://www.instagram.com/p/BfYMwzUALmO/?taken-by=manishmalhotra05
https://www.instagram.com/p/BfZg9l7hC5_/?utm_source=ig_embed
https://www.instagram.com/p/BfZh9iZjVQZ/?utm_source=ig_embed
https://www.instagram.com/p/BfYpsAhhLnS/?taken-by=sridevi.kapoor
https://www.instagram.com/p/BfYp5ylARQZ/?taken-by=manishmalhotra05
https://www.instagram.com/p/BfYZNwagoPs/?taken-by=manishmalhotra05
https://www.instagram.com/p/BfZkLjvDE6G/?taken-by=maheepkapoor
सिम्बा में श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर के साथ रोमांस करते दिखेंगे रणवीर कपूर!