मुंबई, Mohena singh pregnancy: टेली वर्ल्ड की मशहूर टीवी एक्ट्रेस, डांसर और कोरियोग्राफर मोहिना कुमारी प्रेग्नेंट हैं. ये रिश्ता क्या कहलाता है की कीर्ति उर्फ़ एक्ट्रेस मोहिना कुमारी अपना पहला बेबी एक्सपेक्ट कर रही हैं. अपनी यह गुड न्यूज़ मोहिना ने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए फैंस के साथ साझा की है.
अपनी यह गुड न्यूज़ साझा करते हुए मोहिना ने अपने पति सुयश के बेहद प्यारी तस्वीरें शेयर की है, इन तस्वीरों में मोहिना अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए नज़र आ रही हैं. तस्वीरें शेयर करते हुए हुए अभिनेत्री ने लिखा, “शुरुआत.. नई शुरुआत की. आप सभी के साथ गुड न्यूज़ शेयर कर रही हूँ.”
मोहिना की पोस्ट पर तमाम सेलेब्रिटीज़ उन्हें बधाई दे रहे हैं. मोहिना के ऑन स्क्रीन भाई कार्तिक उर्फ़ मोहसिन खान ने मोहिना को बधाई देते हुए कमेंट करते हुए लिखा, बहुत खूबसूरत मोही. मोही मुबारक हो. इसी कड़ी में मोहिना की ऑन स्क्रीन भाभी नायरा उर्फ़ शिवांगी जोशी ने भी उन्हें बधाइयां दी हैं. इसके अलावा दृष्टि धामा और कई अन्य सितारों ने उन्हें बधाई दी है.
मोहिना की यह गुड न्यूज़ सुन उनके फैंस भी काफी खुश हैं. सोशल मीडिया पर अलग-अलग एडिट्स बना कर फैंस मोहिना को मुबारकबाद दे रहे हैं. फैंस को अब मोहिना के बेबी का बेसब्री से इंतज़ार है.
गौरतलब है, मोहिना कुमारी ने साल 2019 में सुयश रावत संग शादी रचाई थी. शादी के बाद टेलीविज़न इंडस्ट्री छोड़ मोहिना पति के साथ देहरादून शिफ्ट हो गई थीं. इससे पहले मोहिना ये रिश्ता क्या कहलाता है शो में कीर्ति सिंघानिया के रोल में नजर आई थीं. इस शो से ही उन्हें बतौर एक्ट्रेस पहचान मिली थी. साथ ही, मोहिना कई डांस रियलिटी शो में अपनी डांसिंग का जलवा भी बिखेर चुकी हैं.
112 के कंट्रोल रूम पर हर साल हजारों फेक कॉल्स आती हैं। पिछले एक साल…
ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कांग्रेस को जमकर लताड़ लगाई है। टीएमसी नेता…
बेकाबू भीड़ के कारण आयोजकों को मजबूर उठाना पड़ सख्त कदम....
आज 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का एलान होगा. यह पहले ही साफ हो चुका…
बेंगलुरू पुलिस ने इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास…
1971 के मुक्ति संग्राम का हिस्सा रहे आठ भारतीय सैनिक भारत और बांग्लादेश में विजय…