Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • मोहम्मद रफी के गाने ‘जान पहचान हो…’ ने विदेशों में मचाई धूम, यकीन नहीं तो देखें ये 5 बेहतरीन Video

मोहम्मद रफी के गाने ‘जान पहचान हो…’ ने विदेशों में मचाई धूम, यकीन नहीं तो देखें ये 5 बेहतरीन Video

1965 में आई मशहूर फिल्म 'गुमनाम' का गाना 'जान पहचान हो...' काफी हिट रहा था. मोहम्मद रफी के इस गाने को लोगों ने खूब पसंद किया था. आज भी इस गाने की धूम बरकरार है. दरअसल विदेशों में मोहम्मद रफी के इस गाने 'जान पहचान हो...' को लेकर काफी दीवानगी देखी जा रही है.

Advertisement
जान पहचान हो...
  • December 10, 2017 2:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: ‘ओल्ड इज गोल्ड’ गानों की धूम न सिर्फ भारत में बल्कि विदेशों में भी देखने को मिलती है. हिंदी पुराने गानों के शौकीन सिर्फ भारतीय ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में देखें जा सकते है. इन्हीं गानों में से एक है मोहम्मद रफी का गाना ‘जान पहचान हो…’ साल 1965 में आई मशहूर फिल्म ‘गुमनाम’ का ये गाना ‘जान पहचान हो…’ तो आपको याद ही होगा. ‘जान पहचान हो…’ इंडियन रॉक एंड रॉल बॉलीवुड सॉन्ग है. इस गाने को मोहम्मद रफी ने गाया था, जबकि गाने के लिरिक्स म्यूजिक डायरेक्टर शंकर जयकिशन ने किया था. अब इस गाने की धूम विदेशों में देखने को मिल रही है.

‘गुमनाम’ फिल्म के इस गाने ‘जान पहचान हो’ को खूब पसंद किया गया था. आज यह गाना विदेशों में खूब पसंद किया जा रहा है. मोहम्मद रफी के इस रॉक गाने ‘जान पहचान हो’ विदेशों में धूम मचा रखी है. विदेशों में लोग मोहम्मद रफी के गाने ‘जान पहचान हो’ के पीछे दीवानें हैं, खासतौर पर इस गाने के लिरिक्स के. अगर आपको यकीन नहीं होता तो आज हम आपके लिए यूट्यूब के कुछ वीडियो लेकर आए हैं जिन्हें देखकर आपको भी यकीन हो जाएगा कि इस गाने की धूम विदेशों में कैसे अपना जादू बिखेर रही है.

https://youtu.be/XnBbjc5hmho

इन वीडियोज में आप साफ देख सकते हैं किस तरह से विदेशों में लोग मोहम्मद रफी के गाने ‘जान पहचान हो’ को गाकर परफॉर्म कर रहे हैं, चाहे वो स्टेज शो हो या किसी बैंड की तरफ से भौंपू में बजाये गए गाने के लिरिक्स और या फिर कोई रॉक ऑन परफॉर्मेंस. हर जगह गुमराह फिल्म के गाने की धूम मची हुई है.

पहला वीडियो जो हम आपको दिखा रहे हैं इसमें आप देख सकते हैं कि कैसे ये बैंड ग्रुप किसी फंक्शन फर मोहम्मद रफी के गाने ‘जान पहचान हो…’ को भौंपू और बैंड के जरिए गाकर खूब एन्जॉय कर रहे हैं. वहीं आस-पास खड़े विदेशी लोग इस गाने की धूम पर थिरकते हुए नजर आ रहे हैं. यह वीडियो Eric Mumpower अकाउंट से शेयर किया गया है.

वहीं दूसरे वीडियो में आप साफ तौर देख सकते हैं कि अखिला पुथिगाई नाम की एक महिला स्टेज पर मोहम्मद रफी के इस गाने ‘जान पहचान हो…’ को गाते हुए डांस करती नजर आ रही है.

तीसरे वीडियो में Bourgeois Mystics बैंड के सभी मेम्बर्स स्टेज पर मोहम्मद रफी के इस गाने ‘जान पहचान हो…’ पर रॉक ऑन परफॉर्मेंस देते नजर आ रहे हैं और वहीं उनके इस परफॉर्मेंस पर सभी फैन्स भी जमकर एन्जॉय करते दिख रहे हैं.

https://youtu.be/refZYuwi6F4

इस वीडियो में एक बैंड किसी रेस्टोरेंट में म्यूजिक बजाते हुए नजर आ रहे हैंस लेकिन जैसे ही वो ‘जान पहचान हो…’ गाने का धुन निकालना शुरु करते हैं वैसे ही वहां स्टोरेंट में मौजूद सभी लोग एक्साइटेड होकर झूमने लग जाते हैं.

 

 

Tags

Advertisement