मुंबई. दो साल से विवादों से घिरी फिल्म मोहल्ला अस्सी को सेंसर बोर्ड ने पास कर दिया है. मंगलवार को हाईकोर्ट ने सीबीएफसी को ये निर्देश दिया की वह फिल्म को जल्द से ए सार्टिफिकेट जारी करें. दो साल के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार फिल्म को सेंसर बोर्ड से हरी झंडी मिल गई है. मोहल्ला अस्सी उपन्यास ‘काशी का अस्सी’ पर आधारित है. पिछले दो साल फिल्म मेकर्स फिल्म की रिलीज को लेकर काफी परेशान थे. लंबी लड़ाई के बाद फैसला सनी देओल की फिल्म के पक्ष में आया है. सेंसर बोर्ड ने रिलीज के लिए सर्टिफिकेट दे दिया है. जल्द ही मौहल्ला अस्सी सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.
फिल्म मोहल्ला अस्सी में सनी देओल और साक्षी तंवर मुख्य भूमिका में हैं. साक्षी तंवर इससे पहले सुपरहिट फिल्म दंगल में आमिर खान के साथ नजर आ चुकी हैं. फिल्म दंगल में साक्षी ने आमिर खान की पत्नी का किरदार निभाया था. फिल्म मोहल्ला अस्सी में सीबीएफसी ने 10 कट लगाने का सुझाव दिया था. लेकिन फिल्म मेकर्स ने यह सुझाव को खारिज कर दिया उसके बाद से ही यह फिल्म की रिलीज पर मुश्किल बढ़ गई. वहीं फिल्म पर आरोप था कि यह फिल्म धार्मिक भावना को आहत कर रही है.
फिल्म का निर्देशन डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने किया है. ‘मोहल्ला अस्सी’ काशीनाथ सिंह की किताब ‘काशी का अस्सी’ पर आधारित है. फिल्म में 1990 और 1998 की रामजन्मभूमी विवाद और मंडल कमिशन के सुझावों की घटनाओं को दर्शाया गया है.
ये भी पढ़े
दीपिका पादुकोण- रणवीर सिंह की पद्मावती ऑनलाइन लीक ? ये है पूरा मामला
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…
wow momo ceo सागर दरयानी का कहना है कि इन कंपनियों की रणनीति की वजह…
दूसरे ग्रहों पर जीवन ढूंढना विज्ञान के लिए एक बड़ी चुनौती है। संभव है कि…
धामी सरकार 1 जनवरी 2025 से राज्य में यूसीसी लागू करेगी। हालांकि, निकाय चुनावों को…