Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Video: मॉडल मारा मार्टिन ने बिकिनी पहन रैंप वॉक के दौरान बच्ची को कराया ब्रेस्ट फीड

Video: मॉडल मारा मार्टिन ने बिकिनी पहन रैंप वॉक के दौरान बच्ची को कराया ब्रेस्ट फीड

स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटेड स्विमसूट फैशन शो के दौरान मशहूर मॉडल मारा मार्टिन ने ब्रेस्टफीड करवाते हुए रैंप वॉक किया है. मारा मार्टिन ने रैंप पर अपने बच्चे को ब्रेस्टफीड करवाते हुए वॉक करती नजर आई हैं.

Advertisement
Model Mara Martin breastfeeds her baby during sports illustrated swimsuit ramp walk on
  • July 17, 2018 3:39 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. मशहूर मॉडल मारा मार्टिन ने स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटेड स्विमसूट फैशन शो के दौरान ब्रेस्टफीड करवाते हुए रैंप वॉक किया है. जी हां स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटेड स्विमसूट फैशन शो के दौरान उस वक्त सबकी निगाहें थम गई जब मारा मीर्टिन रैंप पर उतरीं. दरअसल, मारा मार्टिन रैंप पर एक बच्चे को गोद में लिए ब्रेस्टफीड करवाते हुए रैम्प पर जलवे बिखेरते हुए नजर आई है. मारा मार्टिन के रैम्प पर उतरने ही सबकी निगाहें बिना पलक झपकें उन्हीं पर टिकी रह गईं. आज तक आज आपने रैम्प पर मॉडल को तरह-तरह के ड्रेस पहने और हर स्टाइल में जलवे बिखरते तो देखा होगा, लेकिन रैम्प पर ब्रेस्टफीड करवाते हुए पहली बार किसी ने देखा है. 

दरअसल मॉडल मारा मार्टिन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में मारा मार्टिन अपनी 5 महीने की बेटी को ब्रेस्टफीड कराते हुए रैंप पर वॉक करती नजर आ रही हैं. वहीं मारा मार्टिन ब्रेस्टफीड कराते हुए रैंप पर वक करती बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. इस दौरान मारा मार्टिन ने स्वीमशूट पहना हुआ है. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि जब मारा मार्टिन रैंफ वॉक कर रही हैं तो वहां मौजूद लोग जमकर उनके लिए तालियां बजा रहे हैं.

बता दें कि  मारा मार्टिन मिशिगन की रहने वाली हैं. इतना ही नहीं मारा मार्टिन उन 16 फाईनलिस्ट में से एक हैं जिन्हें मियामी स्वीम वीक के लिए स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटेड स्विमसूट मैगजीन के लिए चुना गया. मारा मार्टिन ने इसके लिए  स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटेड स्विमसूट मैगजीन को धन्यवाद भी कहा है.

https://www.instagram.com/p/BlRqGryH_Mi/?taken-by=si_swimsuit

 

Tags

Advertisement