Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • स्पेन की इस मॉडल ने इंस्टाग्राम पर डालीं इतनी हॉट फोटो, गंवाने पड़े 1.5 लाख फॉलोअर

स्पेन की इस मॉडल ने इंस्टाग्राम पर डालीं इतनी हॉट फोटो, गंवाने पड़े 1.5 लाख फॉलोअर

स्पेन की मॉडल ने अपने बोल्ड फोटो शेयर कर इंस्टाग्राम पर धूम मचा दी थी. इंस्टाग्राम पर लगातार शिकायतें मिलने के बाद नतालिया का अकाउंट बंद कर दिया गया. इंस्टाग्राम मुख्य रूप से फोटो शेयरिंग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है. नतालिया के 1.5 लाख फॉलोअर्स थे लेकिन उनके फोटोज पर लगातार शिकायत मिलने के कारण इंस्टाग्राम ने अकाउंट डिलीट कर दिया.

Advertisement
  • January 18, 2018 12:24 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

एंटरटेनमेंट डेस्क: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम की सेंसरशिप टीम ने स्पेन की मॉडल कर्वी नतालिया लोजैनो को बड़ा झटका दे डाला. इंस्टाग्राम ने अपनी बोल्ड फोटो शेयर करने वाली नतालिया का इंस्टाग्राम अकाउंट बंद कर दिया. क्लीवेज शो करने वाली और हॉट फोटो शेयर करने वाली इंस्टाग्राम सनसनी बन गई नतालिया को अपने 150,000 फॉलोअर्स एक ही झटके में गंवाने पड़ गए. इंस्टाग्राम ने काफी शिकायतें मिलने पर नतालिया का इंस्टाग्राम अकाउंट बंद कर दिया.

इंस्टाग्राम सनसनी बन चुकी नतालिया ने अब इंस्टाग्राम पर नया अकाउंट बनाया है. अकाउंट बनने के बाद से फिर से नतालिया के फॉलोवर तेजी से बढ़ने लगे हैं. नतालिया ने 3 जनवरी को नया अकाउंट बनाया है. इसपर भी तेजी से फॉलोवर्स की संख्या बढ़ रही है. नतालिया के 17 जनवरी तक 19 हजार फॉलोअर्स हो चुके हैं. नतालिया ने इस अकाउंट के बनाने के बाद फिर से अपनी बोल्ड फोटोज डालनी शुरू कर दी हैं. प्लस साइज की इस मॉडल का हॉट अंदाज लोगों को भा रहा है.

दरअसल इंस्टाग्राम के कुछ नियम हैं. इन्हें फॉलो न करने वाले लोगों के अकाउंट बंद कर दिये जाते हैं. नतालिया के पुराने अकाउंट पर भी शिकायतें मिल रही थीं. इसी कारण इसे बंद कर दिया गया. हालांकि नतालिया के लिए नए अकाउंट को मैनेज करना भी चुनौती भरा होगा. इंस्टाग्राम सनसनी बनने वाली यह मॉडल कहत है कि उसे अपने शरीर के आकार को लेकर हर दिन लोगों की गालियों का शिकार होना पड़ता है. वह शरीर-सकारात्मकता और आत्म-प्रेम को फैलाने के अपने प्रयासों में हार नहीं मानती. शिकायतकर्ताओं के बारे में नतालिया का कहना है कि मैं हॉट और सेक्सी हूं, वे इस बात पर टिक नहीं सकते. वे मुझे मोटी और वल्गर कहते हैं. नतालिया का कहना है कि शरीर से शर्माना एक अंतर्राष्ट्रीय समस्या है. यह समस्या स्पेन और अन्य कई देशों में काफी ज्यादा है.

https://www.instagram.com/p/BeBrJQQnF23/?taken-by=natcurvylicious_

https://www.instagram.com/p/BeC7vtanYoa/?taken-by=natcurvylicious_

https://www.instagram.com/p/BeAwlYFHeo5/?taken-by=natcurvylicious_

https://www.instagram.com/p/Bd_M0VIHIib/?taken-by=natcurvylicious_

https://www.instagram.com/p/Bd8zO9onSGM/?taken-by=natcurvylicious_

https://www.instagram.com/p/Bd8nRN7H6cK/?taken-by=natcurvylicious_

https://www.instagram.com/p/Bd5rm6WHJsM/?taken-by=natcurvylicious_

https://www.instagram.com/p/Bd5SHBHnIRg/?taken-by=natcurvylicious_

https://www.instagram.com/p/BdvkzPuHiI7/?taken-by=natcurvylicious_

https://www.instagram.com/p/BdvA3blnZAi/?taken-by=natcurvylicious_

https://www.instagram.com/p/BdfRW-XHrRG/?taken-by=natcurvylicious_

एक्टर अंगद हसीजा ने कराया Nude फोटोशूट, TV इंडस्ट्री से लेकर सोशल मीडिया तक मचा बवाल 

Tags

Advertisement