बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. पुलवामा आतंकी हमले में 40 से ज्यादा सीआरपीएफ के जवानों के मारे जाने से पूरे देश में शोक की लहर है. देशवासी देश को हुए इस बड़े नुकसान से गमजदा हैं. पूरा देश उन शहीदों को नमन कर रहा है. ऐसे में बॉलीवुड से भी कलाकार अपनी- अपनी तरीके से शोक व्यक्त कर रहे हैं. हलांकि इस बीच कलाकारों की तरफ से आए कई बयानों ने विवादों को भी जन्म दिया. पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू को उनके विवादित बयान के लिए द कपिल शर्मा शो से बाहर का रास्ता दिखाया गया है. पुलवामा आतंकी हमले पर एक्ट्रेस शबाना आजमी के बयान पर भी विवाद शुरु हुआ. अब इन तमाम बयानों के बीच एक और बयान आया है महाराष्ट्र नवनिर्माण के फिल्म विंग ने शनिवार को सभी म्यूजिक कंपनियों पाकिस्तानी सिंगर्स के साथ काम ना करने की सलाह दी है. महाराष्ट्र नवनिर्माण के चित्रपट सेना के प्रमुख अमीय कोपेकर ने कहा है कि अगर म्यूजिक कंपनियां उनके इस निर्देश को नहीं मानती तो फिर वो उनके खिलाफ फिर अपने ही अंदाज में कार्रवाई करेंगे.
एमएनएस के चित्रपट विंग ने सभी भारतीय म्यूजिक कंपनियों जिनमें टी- सीरीज, वीनस, सोनी म्यूजिक, टिप्स म्यूजिक और अन्य शामिल हैं उन्हें ये चेतावनी दी है. उन्होंने कहा है कि कोई भी भारतीय कंपनी पाकिस्तानी सिंगर्स के साथ अब काम नहीं करेगी, और अगर ऐसा होता है तो वो फिर अपने स्टाइल में उनके खिलाफ कार्रवाई करेगें. एमएनएस के चित्रपट विंग की इस चेतावनी के बाद सबसे पहले टी-सीरीज म्यूजिक कंपनी हरकत में आई है. टी-सीरीज ने सभी पाकिस्तानी सिंगर्स के गाने यूट्यूब से हटा दिए हैं.
आपको बता दें कि अभी हाल ही में भूषण कुमार की म्यूजिक कंपनी टी-सीरीज ने पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम और राहत फतेह अली खान के साथ म्यूजिक एल्बम के लिए अनुबंध किए थे. इससे पहले 2016 में भी एमएनएस ने उरी आतंकी हमले के बाद भी सभी पाकिस्तानी कलाकारों को 48 घंटे में देश छोड़ने की चेतावनी दी थी.
Indian Cricket Team: ऐसा माना जा रहा है कि इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड…
Adam Gilchrist: भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी तकरीबन 10 साल बाद हारी है.…
द्र सरकार देश की बड़ी सरकारी तेल कंपनियों को बड़ा तोहफा दे सकती है। सरकार…
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए गौतम अडानी ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस…
Nitish Kumar Reddy: भारतीय ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से वापस लौटने…
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…