नई दिल्ली: श्रीदेवी को राजकीय सम्मान के साथ 28 फरवरी को आखिरी विदाई दी गई थी. अब इस पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे ने रविवार को एक विवादित बयान दे दिया. राज ठाकरे ने श्रीदेवी को दिए गए राजकीय सम्मान को लेकर कहा कि श्रीदेवी की मौत शराब पीने के कारण हुई थी. इसके बाद उन्हें तिरंगे में लपेटकर राजकीय सम्मान दिया गया, जो कि गलत है.
राज ठाकरे ने अपने बयान में कहा, ‘यह काफी दुखद है, कि श्रीदेवी की मौत शराब पी कर बाथ टब में गिरने से हुई. जब श्रीदेवी जैसी पर्सनैलिटी की मौत ऐसे होती है, आप उन्हें तिरंगे में लपेटते हैं और कहते हैं कि यह सम्मान उन्हें इसलिए दिया गया कियोंकि वह पद्मश्री से सम्मानित थीं. यह महाराष्ट्र सरकार की गलती है. यह सब तब हुआ जब नीरव मोदी की खूब चर्चा हो रही थी. इसके बाद श्रीदेवी का ईशू सामने आया और ईशू ही बदल गया. मुझे एक बात समझ में नहीं आ रही, श्रीदेवी ने ऐसा कौनसा काम किया है जिसके लिए उन्हें राजकीय सम्मान दिया गया. कहा ये गया कि श्रीदेवी पद्मश्री से सम्मानित थीं. इसलिए उन्हें ये सम्मान मिला.
श्रीदेवी के अलावा राज ठाकरे ने अक्षय कुमार पर भी निशाना साधते हुए कहा, आपको बता दें राजठाकरे अपने विवादित बोल के लिए काफी चर्चा में रहते हैं. हालांकि उनके इस बयान पर फिलहाल कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.
Video: अनिल कपूर की हिचकी क्या सुनी आपने, छोटी आंखों ने किया है उन्हें कितना परेशान
सुनील ग्रोवर के ट्वीट पर भड़के कपिल शर्मा कहा- 100 बार किया था फोन, झूठ मत बोलो
नई दिल्ली: धन की कमी से जूझ रहे लोगों के लिए बुधवार का दिन विशेष…
नई दिल्ली: राफेल नडाल ने टेनिस को कहा अलविदा. स्पेनिश टेनिस स्टार ने अपने करियर…
सुबह 9 बजे तक महाराष्ट्र में 6.61% मतदान हुआ है जबकि झारखंड में 12.71% वोटिंग…
प्रदूषण के कारण राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हवा बेहद खतरनाक हो गई है। इस बीच…
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा…
नई दिल्ली: सर्दी धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है, कहीं ठंड पड़ रही है, कहीं बारिश…