मुंबई: महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे ने मुंबई के सिनेमा घरों को एक पत्र भेजकर धमकी दी है. जिसमें उन्होंने सिनेमा घरों के मालिकों को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर मराठी फिल्म ‘ देवा’ को प्राइम टाइम में दिखाया गया तो वे बॉलीवुड सुपरस्टार की आने वाले फिल्म ‘ टाइगर जिंदा है ‘ किसी भी स्क्रीन पर नहीं चलने देंगे. दरअसल, मराठी फिल्म देवा आने वाले 22 दिसंबर को रिलीज हो रही है. वहीं, मनसे प्रमुख राज ठाकरे का कहना है कि सलमान खान की फिल्म की वजह से मराठी फिल्म ‘देवा’ को सिनेमा घरों में जगह नहीं मिल रही है.
इसके साथ ही मनसे प्रमुख ने कहा कि अगर महाराष्ट्र में रहकर मराठी फिल्म को जगह नहीं दी जाएगी तो हम यहां पर कोई भी हिंदी फिल्म नहीं चलने देंगे. आगे राज ठाकरे ने सभी सिनेमा घरों को चेतावनी देते हुए कहा कि या तो मराठी फिल्म ‘देवा’ लगाओ वरना हम मुंबई के सभी सिनेमाघरों में हिंदी फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ नहीं चलने देंगे. गौरतलब है कि 22 दिसंबर को आ रही सलमान खान की फिल्म टाइगर जिंदा है के लिए कई सिनेमा हॉल एडवांस बुकिंग कर चुके हैं. अगर राज ठाकरे इस फिल्म का विरोध करते हैं तो सिनेमा घरों के मालिकों को काफी नुकसान झेलना पड़ सकता है.
आपको बता दें कि मनसे प्रमुख राज ठाकरे कई बार मराठी- हिंदी विवादों में रहे हैं. बीते दिनों भी मनसे के नेता विश्वजीत ढोबाल ने मुंबई के एक इलाके के दुकानदारों से उनकी दुकान के हॉर्डिंगों को मराठी में बनवाने के लिए कहा था. इसी बात पर वहां पर मौजूद कुछ उत्तर भारतीय फेरीवालों ने ढोबाल की पिटाई कर दी थी. जिसके बाद राज ठाकरे से मीटिंग कर मनसे कार्यकर्ताओं ने उत्तर भारतीय फेरीवालों के खिलाफ हिंसक विरोध करते हुए उनकी बुरी तरह से पिटाई की थी.
स्वास्थ्य अभियान के तहत दिल्ली- मेरठ एक्सप्रेस वे पर ई- साइकिल चलाएंगे सलमान खान
राज ठाकरे की महाराष्ट्र नव-निर्माण सेना की धमकी, बैंकों में मराठी भाषा में भी हो कामकाज
महाभारत की कहानियां सिर्फ अनोखी या रोचक कहानियां नहीं हैं, बल्कि ये कहानियां धर्म, नैतिकता…
विधान को अपनाने की 75वीं वर्षगांठ को दर्शाने वाला एक सिक्का और डाक टिकट भी…
आज, 26 नवम्बर 2024 को उत्पन्ना एकादशी का पर्व मनाया जा रहा है। यह एकादशी…
ज्योतिष के अनुसार, मंगल का यह प्रवेश कुछ राशियों के लिए कठिनाइयों का कारण बन…
देर रात जब विश्वराज सिंह के साथ बड़ी भीड़ सिटी पैलेस के गेट पर पहुंची…
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में विल जैक्स को मुंबई इंडियंस ने खरीद लिया हैं.…