Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Mitron Trailer: कृति कामरा और जैकी भगनानी की फिल्म मित्रों का मजेदार ट्रेलर रिलीज

Mitron Trailer: कृति कामरा और जैकी भगनानी की फिल्म मित्रों का मजेदार ट्रेलर रिलीज

Mitron Trailer: जैकी भगनानी और कृति कामरा की फिल्म मित्रों का ट्रेलर रिलीज हो गया है. मित्रों के मजेदार ट्रेलर कृति कामरा और जैकी की बेहतरीन कॉमेडी नजर आ रही है. मित्रों फिल्म नेशनल अवॉर्ड विजेता नितीन कक्कड़ की अपकमिंग फिल्म हैं. मित्रों फिल्म 14 सितंबर को रिलीज हो रही है.

Advertisement
mitron
  • August 14, 2018 11:58 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, ंमुंबई. जैकी भगनानी और कृति कामरा की फिल्म मित्रों को ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर में जैकी के पिता उनके लिए लड़की ढूंढते नजर आ रहे हैं. ट्रेलर में कॉमेडी, ड्रामा और सस्पेंस की भरमार है. जैकी भगनानी मित्रों फिल्म से लंबे समय बाद कमबैक कर रहे हैं. मित्रों फिल्म में जैकी भगनानी के अलावा कृतिका कामरा, नीरज सूद, शिवम पारीख और प्रतीक गांधी अहम भूमिका में हैं. मित्रों फिल्म 14 सिंतबर को रिलीज हो रही है.

बता दें कि, ट्रेलर रिलीज करने से पहले फिल्म का एक पोस्टर रिलीज किया गया था. पोस्टर में कृति कामरा, जैकी भगनानी के साथ नीरज सूद और शिवम पारीख नजर आ रहे हैं. मित्रों फिल्म का पोस्टर काफी मजेदार है जिसे काफी पसंद किया जा रहा है. इसे पहले फिल्म टीजर रिलीज किया गया था. टीजर में पिता और बेटा है. जो अपने बेटे की शादी के लिए विज्ञापन दे रहे हैं. पिता बेटे की खूबी बयां कर रहे हैं. इस बीच बेटा बना जैकी अजीबो गरीब एक्सप्रेशन दे रहा होता है. उनका ये एक्सप्रेशन वीडियो का काफी फनी और मजेदार बना रहा है. मित्रों टीजर को काफी पसंद किया गया है.

मित्रों फिल्म की बात करें तो फिल्म साउथ की सुपरहिट फिल्म ‘पिल्ली चोपुल्लू’ का हिंदी रिमेक है. इस फिल्म में जैकी भागनानी गुजराती लड़के के किरदार में नजर आएंगे. मित्रों फिल्म नेशनल अवॉर्ड विजेता नितीन कक्कड़ की अपकमिंग फिल्म हैं. मित्रों फिल्म में जैकी भगनानी, कृतिका कामरा रोमांस करते नजर आने वाले हैं. फिल्म में जैकी भगनानी और कृतिका कामरा के अलावा नीरज सूद, शिवम पारीख और प्रतीक गांधी मुख्य भूमिका में हैं. मित्रों फिल्म 14 सिंतबर को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है.

https://youtu.be/CfVxhURVIpg

आलिया भट्ट ने जैकी भगनानी की अपकमिंग फिल्म मित्रों का मजेदार टीजर किया शेयर

Alia Bhatt Photo: लाल बैकलेस ड्रेस पहन बोल्ड लुक में नजर आई आलिया भट्ट, रैंप पर दिखा ग्लैमरस अंदाज

https://youtu.be/jvdHR8Ummss

Tags

Advertisement