Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Mitron Song Kamariya: जैकी भगनानी और कृतिका कामरा की फिल्म मित्रों का गाना कमरिया रिलीज, दिखी जबरदस्त कमेस्ट्री

Mitron Song Kamariya: जैकी भगनानी और कृतिका कामरा की फिल्म मित्रों का गाना कमरिया रिलीज, दिखी जबरदस्त कमेस्ट्री

Mitron Song Kamariya: जैकी भगनानी और कृतिका कामरा की अपकमिंग फिल्म मित्रों का नया गाना कमरिया रिलीज कर दिया गया है. बता दें कि नेशनल अवॉर्ड विजेता नितीन कक्कड़ की अपकमिंग फिल्म मित्रों 14 सितंबर को रिलीज हो रही है.

Advertisement
kamariya jackky bhagnani starrer song kamariya out
  • August 31, 2018 8:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. जैकी भगनानी और कृतिका कामरा की अपकमिंग फिल्म मित्रों का नया गाना कमरिया रिलीज हो गया है. मित्रों का कमरिया सॉन्ग एक आइटम नंबर गाना है. गाना रिलीज से पहले कमरियां का पोस्टर रिलीज किया गया था, जिसमें जैकी भगनानी दमदार डांसिंग पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. हाल ही में मित्रों का तीसरा गाना चलते चलते भी रिलीज किया गया था. बता दें मित्रों फिल्म में जैकी भगनानी के अलावा कृतिका कामरा, नीरज सूद, शिवम पारीख और प्रतीक गांधी अहम भूमिका में हैं.

इससे पहले मित्रों का जो चलते चलते गाना रिलीज किया गया था, उसमें एक्ट्रेस कृतिका और जैकी की क्यूट लव केमिस्ट्री नजर आ रही हैं. मित्रों फिल्म का चलते चलते गाना पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम ने अपने बेहतरीन आवाज में गाया है. गाने के बोल तनिष्का बागची ने लिखे हैं. खास बात है कि चलते चलते गाना साल 1972 में आई फिल्म पाकीजा के मशहूर गाने चलते चलते का रिमेक वर्जन है. 

फिल्म मित्रों से कृतिका कामरा बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. फिल्म मित्रों की कहानी दोस्ती, प्यार और रोमांस का कॉकटेल होगी. मित्रों फिल्म नेशनल अवॉर्ड विजेता नितीन कक्कड़ की अपकमिंग फिल्म हैं जो कि 14 सितंबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने जा रही है. बता दें कि मित्रों फिल्म फिल्म साउथ की सुपरहिट फिल्म ‘पिल्ली चोपुल्लू’ का हिंदी रिमेक है. इस फिल्म में जैकी भागनानी गुजराती लड़के के किरदार में नजर आएंगे. मित्रों फिल्म नेशनल अवॉर्ड विजेता नितीन कक्कड़ की अपकमिंग फिल्म हैं. मित्रों फिल्म में जैकी भगनानी, कृतिका कामरा रोमांस करते नजर आने वाले हैं.

Mitron Song Kamariya: मित्रों के कमरिया सॉन्ग रिलीज से थोड़ी देर पहले सामने आया दमदार पोस्टर

 

Tags

Advertisement