Mitron Song Kamariya: जैकी भगनानी और कृतिका कामरा की अपकमिंग फिल्म मित्रों का नया गाना कमरिया का पोस्टर जारी किया गया है. गाने में जैकी डांसिंग पोज देते नजर आ रहे हैं. बता दें कि नेशनल अवॉर्ड विजेता नितीन कक्कड़ की अपकमिंग फिल्म मित्रों 14 सितंबर को रिलीज हो रही है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. जैकी भगनानी और कृतिका कामरा की अपकमिंग फिल्म मित्रों का नया गाना कमरिया थोड़ी देर में रिलीज होने वाली है. इससे पहले कमरिया सॉन्ग का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज किया गया है. मित्रों के कमरियां गाने के पोस्टर में जैकी भगनानी दमदार डांसिंग पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं उनके पीछे दो लड़कियां भी ड़ांस करती हुई नजर आ रही हैं. इससे पहले फिल्म का तीसरा गाना चलते चलते रिलीज किया गया था. बता दें कि मित्रों फिल्म नेशनल अवॉर्ड विजेता नितीन कक्कड़ की अपकमिंग फिल्म हैं, जो कि 14 सितंबर को रिलीज होगी.
इसके अलावा फिल्म का ट्रेलर भी पहले ही रिलीज किया जा चुका है. फिल्म मित्रों का ट्रेलर काफी दमदार था, जिसे लोगों ने खूब पसंद भी किया था.मित्रों फिल्म की बात करें तो फिल्म साउथ की सुपरहिट फिल्म ‘पिल्ली चोपुल्लू’ का हिंदी रिमेक है. इस फिल्म में जैकी भागनानी गुजराती लड़के के किरदार में नजर आएंगे.
मित्रों फिल्म नेशनल अवॉर्ड विजेता नितीन कक्कड़ की अपकमिंग फिल्म हैं. मित्रों फिल्म में जैकी भगनानी, कृतिका कामरा रोमांस करते नजर आने वाले हैं. फिल्म में जैकी भगनानी और कृतिका कामरा के अलावा नीरज सूद, शिवम पारीख और प्रतीक गांधी मुख्य भूमिका में हैं. मित्रों फिल्म 14 सिंतबर को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है.
Aye haaaaaloo! This festive season let's party the #Amvdavadi way 💥🤩💫 #Kamariya out today!!! @DarshanRavalDZ @Dj_Chetas @DJLIJO @mudassarkhan1 @Kritika_Kamra @pratikg80 @shivamparekh @neerajsoodactor @nitinrkakkar @vikramix @Abundantia_Ent @sonymusicindia pic.twitter.com/2lKOrMMZ3n
— Jackky Bhagnani (@jackkybhagnani) August 31, 2018
Mitron Trailer: कृति कामरा और जैकी भगनानी की फिल्म मित्रों का मजेदार ट्रेलर रिलीज
https://youtu.be/CfVxhURVIpg