Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Mitron Song Chalte Chalte: जैकी भगनानी-कृतिका कामरा की फिल्म मित्रों का गाना चलते-चलते रिलीज, फिल्म पाकीजा के गाने का है रीमेक

Mitron Song Chalte Chalte: जैकी भगनानी-कृतिका कामरा की फिल्म मित्रों का गाना चलते-चलते रिलीज, फिल्म पाकीजा के गाने का है रीमेक

Mitron Song Chalte Chalte: जैकी भगनानी और कृतिका कामरा की अपकमिंग फिल्म मित्रों का रोमांटिक गाना चलते चलते रिलीज हो गया है. गाने में जैकी और कृतिका की रोमांटिक केमिस्ट्री नजर आ रही हैं. मित्रों फिल्म के इससे पहले दो गाने और रिलीज हो चुके हैं. मित्रों फिल्म 14 सितंबर को रिलीज हो रही है.

Advertisement
Jackky-Bhagnani-Kritika-Kamra-film-Mitron-romantic-song-Chalte-Chalte-released
  • August 27, 2018 1:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. जैकी भगनानी और कृतिका कामरा की अपकमिंग फिल्म मित्रों का रोमांटिक गाना चलते चलते रिलीज हो गया है. गाने में जैकी भगनानी और कृतिका कामरा एक दूसरे के प्यार में दीवाने नजर आ रहे हैं. गाने में जैकी और कृतिका एक दूसरे की केयर करते नजर आ रहे हैं. चलते चलते गाने में कृतिका और जैकी की क्यूट लव केमिस्ट्री नजर आ रही हैं. मित्रों फिल्म का चलते चलते गाना पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम ने अपने बेहतरीन आवाज में गाया है. गाने के बोल तनिष्का बागची ने लिखे हैं. गाने के काफी पसंद किया जा रहा है.

बता दें कि, ये मित्रों फिल्म का तीसरा गाना है. चलते चलते गाना साल 1972 में आई फिल्म पाकीजी के गाने चलते चलते का रिमेक वर्जन है. पाकीजी फिल्म के गाने को लता मंगेशकर और ग़ुलाम मोहम्मद ने अपनी आवाज दी थी. मित्रों फिल्म के इससे पहले दो गाने और रिलीज किये जा चुके हैं. मित्रों फिल्म का दूसरा गाना ‘संवरने लगे’ हैं भी रोमांटिक सॉन्ग था गाने में कृतिका और जैकी सिजलिंग केमिस्ट्री देखने के मिली है. हालांकि पहला गाना ‘द पार्टी इज ओवर नाओ’ पार्टी सॉन्ग था जिसे यो यो हनी सिंह ने गाया था.

रिमेकट वर्जन गाने चलते चलते में जैकी भगनानी और कृतिका कामरा के बीच दोस्ती और फिर बढ़ रहे प्यार को दिखाया गया है. कृतिका कामरा फिल्म मित्रों से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. फिल्म में दोस्ती, प्यार और रोमांस को बहुत ही खूबसूरती से दर्शाने कोशिश की गई है. मित्रों फिल्म नेशनल अवॉर्ड विजेता नितीन कक्कड़ की अपकमिंग फिल्म हैं. मित्रों फिल्म 14 सितंबर को रिलीज हो रही है.

आलिया भट्ट ने जैकी भगनानी की अपकमिंग फिल्म मित्रों का मजेदार टीजर किया शेयर

Mitron Trailer: कृति कामरा और जैकी भगनानी की फिल्म मित्रों का मजेदार ट्रेलर रिलीज

https://youtu.be/e7wdY7-knTs

Tags

Advertisement