बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. जैकी भगनानी का हाल तुषार कपूर जैसा हो गया है, एक के बाद एक फिल्में बतौर हीरो उनकी आईं, लेकिन लोग दिल से हीरो कुबूलने को तैयार नहीं. अब फिर एक नई आई है- मित्रो. लगता है पीएम मोदी के भाषण का पहला सम्बोधन ही उनके किस्मत के बंद दरवाजे खोल दे, लेकिन लगता नहीं है.
मित्रो की कहानी है एक ऐसे लापरवाह नौजवान जैकी भगनानी की, जो बिना कुछ किए धरे अमीर बनना चाहता है. इसके लिए वो घरजमाई भी बनने को तैयार है. पहले कॉल सेंटर, फिर यूट्यूब वीडियोज में हाथ आजमाता है, फिर अपना फूड ट्रक खोलना चाहता है. तो हीरोइन कृति कामरा अपने बॉयफ्रेंड प्रतीक बब्बर की दगा और पापा की उपेक्षा से परेशान होकर अपना बिजनेस करना चाहती है. किस्मत दोनों को मिलाती है और फूड ट्रक बिजनेस शुरू हो जाता है, जिसका नाम रखा जाता है ‘मित्रो’. कहानी में एक दो पेच और भी हैं, लेकिन वो बस मूवी को आगे बढ़ाने के लिए हैं.
एक्टिंग की बात करें तो कृति कामरा अपने रोल में फिट हैं, और जैकी भगनानी भी और उनके दोस्त के रोल में प्रतीक गांधी भी. लेकिन दिक्कत दो हैं कि क्या इन दो तीन चेहरों के लिए कोई मूवी थिएटर में आएगा और अगर आ भी गया तो क्या सुपर स्टार की फिल्मों में जिन छोटे छोटे चुटीले डायलॉग्स पर वो हंसता है, क्या इन पर भी हंसेगा?
कहानी में भी कुछ नयापन नहीं है, हाल ही में फूड ट्रक बिजनेस को लेकर सैफ अली खान की फिल्म ‘शेफ’ रिलीज हुई थी, वो भी नहीं चली. कुछ सींस अच्छे बन पड़े हैं, कहीं कहीं सैटायर के चलते डायलॉग्स भी अच्छे हैं. सोनू निगम, हनी सिंह से लेकर आतिफ असलम और बप्पी लहरी तक से गाने गवाए गए हैं, फिल्म चलती है तो शायद एक दो गाने भी चल सकते हैं.
लेकिन जैकी भगनानी का जरूरत से ज्यादा लाचार लगना जमता नहीं है. उनको विकी कौशल और तुषार कपूर की तरह मल्टीस्टारर फिल्मों में ब़ड़े हीरोज के साथ काम करना होगा, तभी लोगों के बीच उनकी पहचान बनेगी. वैसे भी मूवी में प्रतीक बब्बर के अलावा कोई चेहरा नहीं है, वो भी गेस्ट रोल में है. ऐसे में नितिन कक्कड़ की मूवी के लिए दिक्कत हो सकती है. मूवी का सैटअप अहमदाबाद में है.
स्टार– **1/2
Mitron Song Kamariya: मित्रों के कमरिया सॉन्ग रिलीज से थोड़ी देर पहले सामने आया दमदार पोस्टर
संजय खान ने बड़े पर्दे से लेकर छोटे पर्दे तक फिल्म इंडस्ट्री में खूब नाम…
नई दिल्ली: आज शनिवार के दिन शनि के साथ चंद्रमा और शुक्र का निराला संयोग…
गुरपतवंत सिंह पन्नू ने भारत में जनवरी 2025 में शुरू होने वाले कुंभ मेले को…
बताया जा रहा है कि चिथरी के रूटिया गांव में 650 मुस्लिम परिवारों के बीच…
पुनीत खुराना सुसाइड केस में एक नया वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में पुनीत…
कुमार विश्वास आमतौर पर सॉफ्ट हिंदुत्व वाली लाइन लेकर ही चलते रहे हैं. उनके बीजेपी…