September 8, 2024
  • होम
  • Mithun Chakraborty: मिथुन चक्रवर्ती हॉस्पिटल से हुए डिस्चार्ज, पीएम मोदी ने लगाई डांट

Mithun Chakraborty: मिथुन चक्रवर्ती हॉस्पिटल से हुए डिस्चार्ज, पीएम मोदी ने लगाई डांट

नई दिल्लीः बॉलीवुड एक्टर और बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती इन दिनों अस्पताल में भर्ती हैं। शनिवार को एक्टर को लेकर खबर आई थी कि सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें कोलकाता के अपोलो अस्पताल के आपातकालीन विभाग में भर्ती कराया गया है। बता दें कि अब मिथुन चक्रवर्ती की तबियत पहले से काफी बेहतर है। फिलहाल अब उनको हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गई है। वहीं पीएम मोदी(Mithun Chakraborty) ने फोन पर एक्टर को डांट लगाई।

पीएम मोदी ने लगाई डांट

बता दें कि मिथुन चक्रवर्ती को हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गई है। इस दौरान उनके वापस घर आने के बाद(Mithun Chakraborty) पीएम मोदी ने उनको फोन पर उनका हाल-चाल लिया और उनको खूब डांट भी लगाई है। जानकारी दे दें कि मिथुन को सोमवार दोपहर को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया गया है।

वीडियो वायरल

समाचार एजेंसी एएनआई ने पश्चिम बंगाल बीजेपी पार्टी के प्रमुख सुकांत मजूमदार की मिथुन चक्रवर्ती से मुलाकात का एक वीडियो साझा किया है। इस दौरान एक्टर सुकांत मजूमदार से बातचीत करते नजर आ रहे हैं।

पद्म भूषण अवॉर्ड दिए जाने की बात

इसी जनवरी के महिने में मिथुन को पद्म भूषण अवॉर्ड दिए जाने की अनाउंसमेंट की गई थी। इसके बाद उन्होंने एक वीडियो शेयर कर फैंस का शुक्रिया अदा किया था। मिथुन ने वीडियो में कहा था कि काफी संघर्ष और कड़ी मेहनत के बाद, आखिरकार मुझे ऐसा सम्मान मिल ही गया है। ये एक ऐसा एहसास है जो मैं बयान नहीं कर सकता साथ ही मैं इसे भारत और विदेश में अपने सभी फैंस को डेडीकेट कर रहा हूं, जिन लोगों ने मुझे बिना शर्त प्यार दिया है।

यह भी पढ़ें- http://UP Police Exam: आज से डाउनलोड करें परीक्षा सिटी स्लिप, जानें कब जारी होंगे UP सिपाही परीक्षा के प्रवेश पत्र

Tags

विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन