बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. फिल्म इंडस्ट्री में डिस्को डांसर के नाम से मशहूर मिथुन चक्रवर्ती की पिछले काफी दिनों से स्वास्थ्य ठीक नहीं चल रहा है. बॉलीवुड लाइफ की खबर के मुताबिक मिथुन चक्रवर्ती इन दिनों लॉस एंजेलिस में अपना इलाज करा रहे हैं. 66 वर्षीय मिथुन चक्रवर्ती को पिछले कुछ वर्षों से पीठ में दर्द है. मिथुन चक्रवर्ती के करीबी सूत्र के मुताबिक पिछले कुछ महीनों से उनकी पीठ में दर्द हो रहा है जिसके चलते मिथुन को इलाज के लिए लॉस एंजेलिस ले जाया गया है.
खबरों के मुताबिक मिथन चक्रवर्ती के साथ उनके बेटा महाअक्षय चक्रवर्ती और बहु मदालसाशर्मा उनके साथ लॉस एंजेलिस में हैं. जो उनका पूरा ख्याल रख रहे हैं. नाम बताने की शर्त पर परिवार से जुड़े सूत्र का कहना है कि मिथुन चक्रवर्ती की तबियत में काफी सुधार हुआ है, और वह बहुत जल्द स्वस्थ हो जाएंगे. इससे पहले साल 2016 में भी मिथुन चक्रवर्ती लॉस एंजेलिस किसी कारण के चलते गए थे लेकिन ये स्पष्ट नहीं हो पाया वह किस लिए वहां गए.
आपको बता दें कि मिथुन चक्रवर्ती को फिल्म लक की शूटिंग के दौरान एक स्टंट परफॉर्म करते वक्त उन्हें कुछ प्रॉब्लम हुई थी. उसके बाद से उनकी तबियत लगातार खराब चल रही है. दरअसल फिल्म लक के एक सीन में मिथुन चक्रवर्ती को उस समय चोट लगी थी जब उन्हें हेलीकॉप्टर से कूदना था. उसके बाद से उनकी पीठ में लगातार दर्द की शिकायत बनी रही. मिथुन चक्रवर्ती के वर्क फ्रंट की बात की जाए तो वह डांस इंडिया डांस रियल्टी शो में जज की भूमिका में नजर आए. इसके अलावा साल 2018 में मिथुन चक्रवर्ती अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित फिल्म जीनियस में नजर आए थे. साल 1976 में फिल्म दुनिया में एंट्री करने वाले मिथुन चक्रवर्ती अब तक 357 फिल्मों में काम कर चके हैं.
घने कोहरे के कारण आम जनजीवन अस्त-व्यस्त है। वहीं दूसरी तरफ इसका सीधा असर रेल…
उत्तर प्रदेश के संभल के जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पेंसिया ने सोमवार को चंद्रेश्वर महादेव मंदिर…
कई इतिहासकारों ने बाबर के समलैंगिक होने की पुष्टि की है। बाबरनामा के मुताबिक बाबरी…
Turkey Vs Israel Syria Kurds: सीरिया में बशर अल असद के देश छोड़कर भागने के…
महाराष्ट्र के नांदेड़ में अप्रैल 2006 में हुए ब्लास्ट मामले में कोर्ट ने 12 लोगों…
मूंगफली, जिसे गरीबों का बादाम भी कहा जाता है, भारतीय खानपान का एक अहम हिस्सा…