बॉलीवुड डेस्क,मुबंई. बॉलावुड के बिग बी यानी अमिताभ बच्चन अपने दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. उन की एक्टिंग के साथ उन का रुतबा भी बहुत बड़ा हैं. हाल ही में उन्होंने अपने टुविटर पर फोटो शेयर की है जिस में वो सड़क पर खड़े होकर टमाटर और अखबार बेच रहें है फोटो में उन्होंने साधारण से कपड़े पहने हुए हैं और दोंनों ही फोटो में ऊपर देखते नजर आ रहें हैं. फोटो के साथ कैप्शन भी लिखा है आज टमाटर और अखबार दोनों को है बेचा. तराजू और साइकल का अंदाज़ दिनों के बाद देखा. अपनी औकात से बढ़कर सोचना मेरे भाई . हर अवस्था कभी भी आ सकती है मेरे भाई.
अमिताभ बच्चन बहुत अच्छा लिखते भी है और वो बहुत अच्छा गाते भी हैं. उन्होंने कई फिल्मों में अपनी आवाज दी हैं. जिस में दमदार कशिश हैं और वो कई कविताए भी लिख चुके हैं. जो काफी लोकप्रिय भी रही हैं. काम की बात करें तो अमिताभ बच्चन का शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ इसी सप्ताह से शुरू हो गया हैं और वो ‘ब्रह्मास्त्र’ में भी नजर आने वाले हैं जो 15 अगस्त 2019 को रिलीज हो रही हैं. आगे वो ‘घूमकेतू’ और ‘गुमनाम’ में भी दिखाई देगें. इससे पहले वो फिल्म ‘102 नॉट आउट’ में नजर आए थे. जिस में उन का किरदार काफी मजेदार था.
दुनिया के सबसे अधिक 130 सक्रीय ज्वालामुखी इंडोनेशिया में स्थित हैं। मालुकू उतारा प्रांत में…
एपल के को-फाउंडर स्टीव जॉब्स की पत्नी और दुनिया की सबसे धनी महिलाओं में शुमार…
आयशा वो महिला थीं जिसे पैगंबर सबसे अधिक प्रेम करते थे। आयशा के पिता अबू…
ब्लैक कॉफी दुनियाभर में लोकप्रिय पेय है, जिसे वजन घटाने और ऊर्जा बढ़ाने के लिए…
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है, जहां 50 वर्षीय…
बोनी कपूर और श्रीदेवी ने परिवार के खिलाफ जाकर शादी की। हालांकि बोनी कपूर से…