Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • टमाटर और अखबार बेचते नजर आए अमिताभ बच्चन, बोले- बहुत दिन बाद दिखा साइकिल और तराजू का अंदाज

टमाटर और अखबार बेचते नजर आए अमिताभ बच्चन, बोले- बहुत दिन बाद दिखा साइकिल और तराजू का अंदाज

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन अपने रुतबे के लिए जाने जाते हैं और वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. हाल ही में उन्होंने अपने टुविटर अकाउंट में फोटो शेयर की है जिस में वो टमाटर और अखबार बेचते नजर आ रहें हैं.

Advertisement
  • September 15, 2018 12:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क,मुबंई. बॉलावुड के बिग बी यानी अमिताभ बच्चन अपने दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. उन की एक्टिंग के साथ उन का रुतबा भी बहुत बड़ा हैं. हाल ही में उन्होंने अपने टुविटर पर फोटो शेयर की है जिस में वो सड़क पर खड़े होकर टमाटर और अखबार बेच रहें है फोटो में उन्होंने साधारण से कपड़े पहने हुए हैं और दोंनों ही फोटो में ऊपर देखते नजर आ रहें हैं. फोटो के साथ कैप्शन भी लिखा है आज टमाटर और अखबार दोनों को है बेचा. तराजू और साइकल का अंदाज़ दिनों के बाद देखा. अपनी औकात से बढ़कर सोचना मेरे भाई . हर अवस्था कभी भी आ सकती है मेरे भाई.

अमिताभ बच्चन बहुत अच्छा लिखते भी है और वो बहुत अच्छा गाते भी हैं. उन्होंने कई फिल्मों में अपनी आवाज दी हैं. जिस में दमदार कशिश हैं और वो कई कविताए भी लिख चुके हैं. जो काफी लोकप्रिय भी रही हैं. काम की बात करें तो अमिताभ बच्चन का शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ इसी सप्ताह से शुरू हो गया हैं और वो ‘ब्रह्मास्त्र’ में भी नजर आने वाले हैं जो 15 अगस्त 2019 को रिलीज हो रही हैं. आगे वो ‘घूमकेतू’ और ‘गुमनाम’ में भी दिखाई देगें. इससे पहले वो फिल्म ‘102 नॉट आउट’ में नजर आए थे. जिस में उन का किरदार काफी मजेदार था.

गणपति के प्रति मुस्लिम महिला की ऐसी श्रद्धा देख इमरान प्रतापगढ़ी बोले- मौला मेरे इस भारत को सलामत रखना

गुजरात विधानसभा चुनाव 2012 नतीजे: 2017 के रिजल्ट से पहले पिछले चुनाव के विजयी प्रत्याशियों और विधायकों की पूरी सूची विधानसभा क्षेत्रवार

Tags

Advertisement