Mister Mummy First Look : नयी फिल्म के पोस्टर में बेबी बम्ब के साथ दिखे जेनेलिया और रितेश, फोटो हुई वायरल

Mister Mummy First Look नई दिल्ली, Mister Mummy First Look सोशल मीडिया पर अपनी केमिस्ट्री को लेकर छाए रहने वाले कपल रितेश और जेनेलिया जल्द ही एक साथ अपनी अगली फिल्म में नज़र आएँगे. जहां फिल्म का पोस्टर भी रिलीज़ हो चूका है. पोस्टर में जेनेलिया के साथ-साथ खुद रितेश भी बेबी बम्प में नज़र […]

Advertisement
Mister Mummy First Look : नयी फिल्म के पोस्टर में बेबी बम्ब के साथ दिखे जेनेलिया और रितेश, फोटो हुई वायरल

Aanchal Pandey

  • February 4, 2022 7:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Mister Mummy First Look

नई दिल्ली, Mister Mummy First Look सोशल मीडिया पर अपनी केमिस्ट्री को लेकर छाए रहने वाले कपल रितेश और जेनेलिया जल्द ही एक साथ अपनी अगली फिल्म में नज़र आएँगे. जहां फिल्म का पोस्टर भी रिलीज़ हो चूका है. पोस्टर में जेनेलिया के साथ-साथ खुद रितेश भी बेबी बम्प में नज़र आ रहे हैं.

करीब 10 साल बाद वापसी करेंगी जेनेलिया

अपनी अगली फिल्म ‘मिस्टर मम्मी’ का फर्स्ट लुक रिलीज़ हो चुका है. इस फिल्म में रियल लाइफ कपल रितेश और जेनेलिया एक साथ नज़र आएँगे. जहां जेनेलिया फिल्म इंडस्ट्री में एक लम्बे वक्त के बाद वापसी करने जा रहीं हैं. आपको बता दें शादी के बाद उन्होंने अपने एक्टिंग करियर को थोड़ा ब्रेक दे दिया था जो अब करीब 10 सालों के बाद फिरसे वापसी करने जा रही है. आखरी बार वह पति रितेश के साथ फिल्म तेरे नाल लव हो गया में नज़र आयीं थी.

कॉमेडी ड्रामा फिल्म आ रही है आपको गुदगुदाने

फिल्म मिस्टर मम्मी एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है. जिसमें फर्स्ट लुक में ही कहानी काफी इंटरेस्टिंग लग रही है. फिल्म में. मिस्टर मम्मी के किरदार को दर्शकों का रंजन करने के लिए कहानी के साथ पोट्रे किया जाएगा. पोस्टर में रितेश और जेनेलिया दोनों ही प्रेग्नेंट नज़र आ रहे हैं. दोनों को बेबी बम्ब में देखा जा सकता है. इस पोस्टर को अपने सोशल मीडिया पर अभिनेत्री ने शेयर करते हुए कैप्शन दिया है, ‘एक ट्विस्टिड हंसी की राइड और कहानी जो आपने पहले कभी नहीं देखी होगी. अपने दिल से हंसने के लिए तैयार हो जाइए और आपके पेट में दर्द होने वाला है.’ फिल्म को भूषण कुमार द्वारा निर्देशित किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें:

Corona Update: नहीं थम रहा मौतों का आंकड़ा, 24 घंटे में 1008 मौत, 1,72, 433 नए केस

देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर

Advertisement