Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Mission Over Mars Teaser Video: एकता कपूर की वेब सीरिज मिशन ओवर मार्स का दूसरा धमाकेदार टीजर रिलीज, साक्षी तंवर, मोना सिंह, निधी सिंह, पालोमी घोष का दिखा दमदार अंदाज

Mission Over Mars Teaser Video: एकता कपूर की वेब सीरिज मिशन ओवर मार्स का दूसरा धमाकेदार टीजर रिलीज, साक्षी तंवर, मोना सिंह, निधी सिंह, पालोमी घोष का दिखा दमदार अंदाज

Mission Over Mars Teaser Video: एकता कपूर की वेब सीरिज मिशन ओवर मार्स का दूसरा टीजर भी रिलीज कर दिया गया है. जी हां मिशन ओवर मार्स का दूसरा टीजर रिलीज कर दिया गया है. आल्ट बालाजी के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर दिखाए जाने वाले मिशन ओवर मार्स में साक्षी तंवर, मोना सिंह, निधी सिंह और पालोमी घोष समेत आशिष विद्यार्थी जैसे बड़े - बड़े स्टार्स मौजूद हैं.

Advertisement
Ekta Kapoor ALTBalaji Sakshi Tanwar Mona Singh Mission Over Mars Second Teaser released
  • August 15, 2019 4:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल ने आज स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक दे दिया है. वहीं दूसरी ओर एकता कपूर की वेब सीरिज मिशन ओवर मार्स का दूसरा टीजर भी रिलीज कर दिया गया है. जी हां मिशन ओवर मार्स का दूसरा टीजर रिलीज कर दिया गया है. आल्ट बालाजी के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर दिखाए जाने वाले मिशन ओवर मार्स में साक्षी तंवर, मोना सिंह, निधी सिंह और पालोमी घोष समेत आशिष विद्यार्थी जैसे बड़े – बड़े स्टार्स मौजूद हैं. फिल्म मिशन ओवर मार्स का फर्स्ट टीजर वीडियो पहले ही जारी किया जा चुका है. मिशन ओवर मार्स में ये सभी सितारे साइंटिस्ट की भूमिका में ही नजर आएंगे. खास बात यह भी है कि मिशन ओवर मार्स वेब सीरिज की स्ट्रीमिंग आल्ट बालाजी के साथ-साथ जी5 पर भी की जाएगी.

दरअसल, कल यानि शुक्रवार 16 अगस्त को एकता कपूर की इस वेब सीरिज मिशन ओवर मंगल (MOM) का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज होने जा रहे है. मिशन ओवर मंगल के ट्रेलर रिलीज की जानकारी आल्ट बालाजी के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर दी गई है. मिशन ओवर मगल के ट्रेलर रिलीज से पहले इसका धमाकेदार टीजर वीडियो जारी किया गया है, जो कि इमोशन्स और जोश से भरपूर है. मिशन ओवर मंगल के दूसरे टीजर वीडियो में दिखाया गया है कि किस तरह कुछ महिलाओं ने मिलकर अपने न हारने वाले जज्बे के साथ मार्स ओरबिट तक पहुंचने का सपना पूरा करते हुए देश को ये गौरव दिया था.

एकता कपूर के मिशन ओवर मार्स की कहानी इसरो के Mars Orbiter Mission पर बेस्ड है, जिसमें महिलाओं का सबसे ज्यादा योगदान रहा है. वहीं दूसरी ओर अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल भी इसरो के इसी मिशन पर आधारित है. अक्षय की फिल्म मिशन मंगल में विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा, तापसी पन्नू, नित्या मेनन, कीर्ति कुल्हाड़ी लीड रोल में नजर आ रहे हैं. 

Mission Mangal Tota Udd Song Released Watch Video: अक्षय कुमार, विद्या बालन, तापसी पन्नू की फिल्म मिशन मंगल का तोता उड़ गाना रिलीज, अनोखे अंदाज में नजर आए सारे स्टार्स

Mission Mangal Movie Review: इसरो वैज्ञानिको के गौरवशाली मिशन मंगल की गाथा है अक्षय कुमार, विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा, तापसी पन्नू की फिल्म

Tags

Advertisement