Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Mission Mangal Trailer Review: बाटला हाउस पर भारी पड़ेगी अक्षय कुमार – विद्या बालन की मिशन मंगल, इस साल की ब्लॉकबस्टर फिल्म की लिस्ट में होगी शामिल

Mission Mangal Trailer Review: बाटला हाउस पर भारी पड़ेगी अक्षय कुमार – विद्या बालन की मिशन मंगल, इस साल की ब्लॉकबस्टर फिल्म की लिस्ट में होगी शामिल

Mission Mangal Trailer Review: अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल का धमाकेदार ट्रेलर आज यानी कि 18 जुलाई को रिलीज किया. जिसमें अक्षय कुमार,विद्या बालन तापसी पन्नू, शरमन जोशी, ये सभी कलाकार फिल्म में बेहद ही अहम भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म के ट्रेलर में अक्षय कुमार काफी दमदार रोल डायलॉग बोलते नजर आते हैं.

Advertisement
Mission Mangal Trailer Review
  • July 18, 2019 4:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

बॉलीवुड डेस्क,मुंबई. अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल का धमाकेदार ट्रेलर आज यानी कि 18 जुलाई को रिलीज किया. जिसमें अक्षय कुमार, विद्या बालन तापसी पन्नू, शरमन जोशी, ये तमाम कलाकार फिल्म में बेहद ही अहम भूमिका में नजर आ रहे हैं. फिल्म के ट्रेलर में अक्षय कुमार काफी दमदार डायलॉग बोलते नजर आते हैं. धीरे-धीरे करके सारे स्टार ट्रेलर में नजर आते हैं. विद्या बालन हाउस वाइफ होने के साथ-साथ एक साइंटिस्ट भी रहती हैं. सोनाक्षी सिन्हा जो नासा जाने का सपना देखती हैं. वहीं तापसी पन्नू भारतीय नारी के रुप में नजर आती हैं. ट्रेलर में जान डालने की पूरी कोशिश की गई है. लेकिन पूरे ट्रेलर में केवल रॉकेट लॉन्च के समय ही अपनी ओर आकर्षित करता है.

फिल्म की कहानी में दिखाया गया है कि किस तरह भारत को मंगल ग्रह पर पहूंचाने में कितनी मेहनत की गई है. साथ ही वैज्ञानिकों को क्या क्या कितनी मेहनत लगी है. हालांकि ये फिल्म बेहद ही सीरियस टॉपिक बनाया गया है. लेकिन इसे देखने में आप बोर न हो इसके लिए पूरी कोशिश की गई है. साथ में फिल्म में गाने भी है और इमोशनल ड्रामा भी है जो आपको बोरियत से बचाएगा. कुछ डायलॉग बेहद ही दमदार है तो कुछ केवल ठीक कह सकते हैं.

फिल्म में देशभक्ती की पूरी झलक है, ट्रेलर में एपीजे अब्दुल कलाम की एक झलक देखने को मिलगी. जो भारत के बेहद ही उम्दा सांइटिस्ट रह चके हैं. ये फिल्म स्वतंत्रता दिवस यानी की 15 अगस्त को रिलीज होगी. भारत के लिए मिशन मंगल एक बड़ी कामयाबी के तौर पर देखा जाता है, यही वजह है कि ये फिल्म 15 अगस्त को रिलीज हो रही है.

https://www.instagram.com/p/B0CzuZCn0vg/

ओवर ऑल देखा जाए तो ट्रेलर में काफी कुछ कहने की कोशिश की गई है लेकिन उनके डायलॉग ज्यादा प्रभावित नहीं कर पा रहे हैं. बाकि आप ट्रेलर देखें. बता दें फिल्म की कहानी सच्ची घटना पर आधारित है. इस फिल्म में आप उन स्टार को देखेंगे जिन्होंने इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज कराया है.

https://www.instagram.com/p/Bz90jWUHPIX/

https://www.instagram.com/p/BzuUTeJnVvb/

https://www.instagram.com/p/Bzr2Z5qHsr0/

Mission Mangal Trailer Social Media Celebrity Reaction: अक्षय कुमार, विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा और तापसी पन्नू की फिल्म मिशन मंगल के ट्रेलर ने सितारों से लेकर दर्शकों के रौंगटे खड़े कर दिए

Mission Mangal New Poster: मिशन मंगल ट्रेलर रिलीज से पहले सामने आया अक्षय कुमार, विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म का ये धमाकेदार पोस्टर

 

Tags

Advertisement