Mission Mangal Movie Review: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार, विद्या बालन की फिल्म मिशन मंगल आज 15 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे चुकी है. जगन शक्ति के डायरेक्शन में बनी फिल्म मिशन मंगल को क्रिटिक्स की ओर से शानदार रिव्यु मिले हैं. फिल्म मिशन मंगल में अक्षय कुमार, विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा, तापसी पन्नू, नित्या मेनन, कीर्ति कुल्हाडी के अलावा शरमन जोशी भी लीड रोल में नजर आ रहे हैं. यहां पढ़ें मिशन मंगल फिल्म रिव्यु (Mission Mangal Film Review in Hindi)
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार, विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म मिशन मंगल आज 15 अगस्त को रिलीज हो चुकी है. जगन शक्ति के डायरेक्शन में बनी फिल्म मिशन मंगल को क्रिटिक्स की ओर से शानदार रिव्यु मिले हैं. फिल्म मिशन मंगल में अक्षय कुमार, विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा, तापसी पन्नू, नित्या मेनन, कीर्ति कुल्हाडी के अलावा शरमन जोशी भी लीड रोल में नजर आ रहे हैं. अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल इसरों के वैज्ञानिकों पर आधारित है. फिल्म में इसरो वैज्ञानिकों के मिशन मंगल की गाथा को दिखाया गया है, जिसमें भरपूर एंटरटेनमेंट भी है. अगर भी फिल्म देखने जाने का प्लान बना रहे हैं तो पहले यहां पढ़े लें आर बाल्की के प्रोडक्शन में बनी फिल्म मिशन मंगल का रिव्यु (Mission Mangal Movie Review in Hindi) …
फिल्म – मिशन मंगल
स्टार कास्ट – अक्षय कुमार, विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा, तापसी पन्नू, नित्या मेनन, कीर्ति कुल्हाडी, शरमन जोशी
प्रोड्यूसर – आर. बाल्की
निर्देशक – जगन शक्ति
मिशन मंगल फिल्म रिव्यु (Mission Mangal Movie Review in Hindi)
फिल्म मिशन मंगल में अक्षय कुमार, विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा. तापसी पन्नू, नित्या मेनन, कीर्ति कुल्हाड़ी, शरमन जोशी सभी स्टार कास्ट इसरो के साइंटिस्ट का रोल प्ले कर रहे हैं. फिल्म मिशन मंगल में इसरो वौज्ञानिकों द्वारा किए गए सफल मंगलयान मिशन को दिखाया गया है. फिल्म में अक्षय समेत सभी स्टार कास्ट के मंगलयान मिशन के जब्जे भरे सफल और मेहनत को बखूबी पर्दे पर उभारा गया है. अगर आप यह सोच रहे हैं कि फिल्म आपको बौरिंग करेगी तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. क्योंकि जैसा अक्षय की सभी फिल्मों में होता है, मुद्दा भले ही कितना सीरियस क्यों न हो लेकिन फिल्म आपको एंटरटेनिंग जरूर करेगी. अक्षय कुमार की मिशन मंगल में इमोशन्स और ड्रामा के साथ एंटरटेनमेंट भी भरपूर हैं. फिल्म आपको सिनेमाघरों में अंत तक बांधे रखेगी. अगर आप भी अक्षय कुमार और उनकी टीम के मिशन मंगल सफर को समझना, देखना और फील करना है तो इसके लिए आपको सिनेमाघरों का रुख करना होगा.