बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और विद्या बालन की फिल्म मिशन मंगल की रिलीज में अब सिर्फ दो दिन बाकी है. रिलीज से पहले मिशन मंगल के सभी स्टार कास्ट फिल्म के प्रमोशन में जोरो-शोरों से लगे हुए हैं. फिल्म मिशन मंगल में अक्षय कुमार, विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा, तापसी पन्नू, नित्या मेनन और कीर्ति कुल्हाडी लीड रोल में मौजूद हैं. जगन शक्ति के डायरेक्शन में बनी फिल्म मिशन मंगल की रिलीज से पहले ही समीक्षकों ने फिल्म के कलेक्शन को लेकर कयास लगाने शुरू कर दिए हैं. मिशन मंगल को लेकर अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म 15 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर धमाकदारे एंट्री करने जा रही है. बता दें कि फिल्म मिशन मंगल के साथ स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जॉन अब्राहम की फिल्म बाटला हाउस भी रिलीज होने जा रही है.
फिल्म एवं ट्रेड एनालिस्ट सुमित केडल के अनुसार अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल पहले दिन गुरुवार को 25 से 30 करोड़ रुपए की शानदार कमाई के साथ धमाकेदार ओपनिंग कर सकती है. अक्षय कुमार की फिल्म और 15 अगस्त का मौका, ऐसे में फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने का मौका कैसे छोड़ सकती है. लोग ट्रेलर रिलीज के बाद से ही फिल्म की रिलीज को लेकर बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
फिल्म मिशन मंगल के ट्रेलर और सॉन्ग को ऑडियन्स और सेलिब्रिटी की ओर से पहले ही काफी अच्छे रिस्पॉन्स मिल चुके हैं. बता दें कि 15 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार मिशन मंगल vs जॉन अब्राहम की फिल्म बाटला हाउस मुकाबला होने जा रहा है. यानि बॉक्स ऑफिस पर मिशन मंगल और बाटला हाउस के बीच कड़ी टक्कर होने जा रही है. ऐसे में सबकी निगाहें दोनों ही फिल्में के बॉक्स ऑफिस फर्स्ट डे कलेक्शन पर टिकी हुई हैं.
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…