Mission Mangal Box Office Collection Day 7: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार, विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा, तापसी पन्नू, नित्या मेनन, कीर्ति कुल्हाड़ी और शरमन जोशी की फिल्म मिशन मंगल का वीकेंड कलेक्शन 119 करोड़ पार पहुंच चुका. फिल्म मिशन मंगल ने मंगलवार को भी बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर दिखाई है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार और विद्या बालन की फिल्म मिशन मंगल छप्पड़ फाड़ कमाई कर रही है. 15 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म मिशन मंगल ने सिनेमाघरों में एक हफ्ता पूरा कर लिया है. मिशन मंगल अक्षय कुमार की फिल्मों में एक सप्ताह में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली सेकेंड हाईएस्ट फिल्म बन गई है. फिल्म मिशन मंगल का वीकेंड कलेक्शन 119 करोड़ रुपए से ऊपर पहुंच गया है.
फिल्म मिशन मंगल ने बुधवार को भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है. हालांकि फिल्म की कमाई में रविवार के बाद काफी गिरावट भी देखने को मिली है. बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म मिशन मंगल ने बुधवार को 6.50 से लेकर 6.75 करोड़ तक की कमाई की है. इससे पहले फिल्म मिशन मंगल ने मंगलवार को 7.92 करो़ड़ रुपए का बिजनेस किया था. सोमवार को फिल्म मिशन मंगल का कलेक्शन 8.91 करोड़ रुपए रहा था.
जबकि इससे पहले रविवार को फिल्म मिशन मंगल ने शानदार कमाई करते हुए 27 करोड़ रुपए कमाए थे. शनिवार को फिल्म ने 23.58 करोड़ रुपए कमाए थे. इसके अलावा शुक्रवार को मिशन मंगल का कलेक्शन 17,28 करोड़ तो वहीं गुरुवार को फिल्म मिशन मंगल ने 29 16 करोड़ रुपए के साथ शानदार ओपनिंग कर दिखाई थी. इस तरह से कुल मिलाकर फिल्म मिशन मंगल अब तक बॉक्स ऑफिस पर कुल 119 करोड़ रुपए के आस-पास कमाई कर चुकी है.