बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार और विद्या बालन की फिल्म मिशन मंगल का बॉक्स ऑफिस पर धमाल जारी है. फिल्म मिशन मंगल बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ की क्लब में भी पहले ही शामिल हो चुकी है. गुरुवार को रिलीज हुई फिल्म मिशन मंगल का बॉक्स ऑफिस पर पहला हफ्ता शानदार रहा है. गुरुवार को रिलीज के बाद से लेकर मंगलवार तक फिल्म ने इन 6 दिनों में ताबड़तोड़ कमाई करते हुए कई पुराने रिकॉर्ड्स को धाराशाही किया है. फिल्म ने मंगलवार को भी 7 करोड़ रुपए से ऊपर का बिजनेस कर दिखाया है.
फिल्म एवं ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म मिशन मंगर के कलेक्शन के बार में जानकारी शेयर की है. उन्होंने बताया कि फिल्म मिशन मंगल ने मंगलवार को 7.92 करोड़ रुपए का बिजनेस कर दिखाया है. इससे पहले सोमवार को फिल्म मिशन मंगल का कलेक्शन 8.91 करोड़ रुपए रहा था. 100 करोड़ की क्लब में शामिल होने के बाद फिल्म की कमाई में काफी गिरावट देखने को मिल रही है. इससे पहले रविवार को फिल्म मिशन मंगल ने शानदार कमाई करते हुए 27 करोड़ रुपए कमाए थे.
पहला वीकेंड मिशन मंगल का बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन बीता है. फिल्म नने शनिवाऱ को 23.58 करोड़ रुपए कमाए थे. वहीं शुक्रवार को फिल्म मिशन मंगल का कलेक्शन 17.28 करोड़ रुपए रहा था. शुक्रवार को फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिली थी. जबकि इससे पहले अक्षय कुमार और विद्या बालन की फिल्म मिशन मंगल ने गुरुवार को 29.16 करोड़ रुपए के साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार ओपनिंग की थी. इस तरह से कुल मिलाकर अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल अब तक बॉक्स ऑफिस पर कुल 114.39 करोड़ रुपए का बिजनेस कर चुकी है.
iTV नेटवर्क ने संगम नगरी में महाकुंभ का महामंच कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसमें…
इस महिला ने मुंबई के वर्ली इलाके में एक आलीशान पेंटहाउस खरीदा है, जिसकी कीमत…
सीएम आतिशी ने कहा कि एक गाली-गलोच पार्टी ने तय किया है कि वो अपने…
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुरी तरह नाकाम होने के बाद विराट कोहली देश लौट आए और…
पॉडकास्ट में पीएम मोदी के जीवन से जुड़ी हुई कई बातों का उल्लेख किया गया…
सीरिया में तैनात रहे एक टॉप ईरानी जनरल ने पहली बार स्वीकार किया है कि…