बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार, विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म मिशन मंगल इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. फिल्म आएदिन बॉक्स ऑफिस पर कई नए रिकॉर्ड भी कायम कर रही है. इस बीच अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल ने 100 करोड़ का जादूई आंकड़ा भी पार कर लिया है. जी हां अक्षय और विद्या की फिल्म मिशन मंगल रिलीज के पांचवें दिन सोमवार को 100 करोड़ रुपए की क्लब में शामिल हो गई है. फिल्म मिशन मंगल ने सोमवार को 8 करोड़ रुपए से ऊपर कमाई कर दिखाई है.
फिल्म मिशन मंगल ने पांचवें दिन सोमवार को वर्किंग डे होने के बावजूद भी अच्छी कमाई कर दिखाई है. रविवार को अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल ने ताबड़तोड़ करने के बाद सोमवार को फिल्म की कमाई में भले ही गिरावट देखने को मिली है. लेकिन इसके बावजूद फिल्म मिशन मंगल ने पांच दिनों में ही 100 करोड़ का जाजूई आंकड़ा पार कर लिया है. बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म मिशन मंगल ने 8 करोड़ के आस पास कमाई कर दिखाई है.
इससे पहले रविवार को मिशन मंगल ने 27 करोड़ रुपए से ऊपर का कलेक्शन कर दिखाया है. फिल्म ने शनिवार को 2.58 करोड़ रुपए कमाए थे. वहीं शुक्रवार को फिल्म मिशन मंगल का कलेक्शन 17.28 करोड़ रुपए रहा था. शुक्रवार को फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिली थी. जबकि इससे पहले अक्षय कुमार और विद्या बालन की फिल्म मिशन मंगल ने गुरुवार को 29.16 करोड़ रुपए के साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार ओपनिंग की थी.
देश में बढ़ती ड्रग्स तस्करी और इसके राष्ट्रीय सुरक्षा पर प्रभाव को लेकर सरकार ने…
बालों के डैमेज होने के कई कारण होते हैं, जैसे धूल और धूप के ज्यादा…
ट्रंप को शुक्रवार-10 जनवरी को पोर्न स्टार को पैसे देकर चुप कराने वाले मामले में…
इजरायली रक्षा उद्योग हथियारों की बिक्री में बड़े रेकॉर्ड की ओर बढ़ रहा है। एल्बिट…
Apple ने अपने एक रिपोर्ट में कहा कि Siri मार्केटिंग प्रोफाइल, विज्ञापन या बिक्री के…
दिल्ली में बीजेपी की चुनाव समिति की बैठक चल रही है। इस मीटिंग में दिल्ली…