बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल लोगों का दिल जीतने में कामयाब हो गई है. फिल्म मिशन मंगल ने चौथे दिन भी शानदार कमाई कर दिखाई है. रविवार को अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल ने ताबड़तोड़ कमाई की है. फिल्म ने ओपनिंग वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का जादूई आंकड़े के बेहद करीब पहुंच गई है. रविवार को मिशन मंगल ने 27 करोड़ रुपए से ऊपर का कलेक्शन कर दिखाया है. फिल्म जल्द ही 100 करोड़ रुपए की क्लब में शामिल हो जाएगी. मिशन मंगल अब तक बॉक्स ऑफिस पर 97 करोड़ रुपए से ऊपर कमा चुकी है.
फिल्म मिशन मंगल ने रविवार को 26 करोड़ के आस-पास कमाई कर दिखाई है. बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म मिशन मंगल ने रिलीज के चौथे दिन रविवार को 27.50 करोड़ के आस पास कमाई कर दिखाई है. इससे पहले फिल्म ने शनिवार को 2.58 करोड़ रुपए कमाए थे. वहीं शुक्रवार को फिल्म मिशन मंगल का कलेक्शन 17.28 करोड़ रुपए रहा था. शुक्रवार को फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिली थी. जबकि इससे पहले अक्षय कुमार और विद्या बालन की फिल्म मिशन मंगल ने गुरुवार को 29.16 करोड़ रुपए के साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार ओपनिंग की थी.
बता दें कि फिल्म मिशन मंगल में अक्षय कुमार, विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा, तापसी पन्नू. नित्या मेनन, कृति कुल्हाड़ी, शरमन जोशी जैसे स्टार्स लीड रोल में नजर आ रहे हैं. फिल्म में सभी स्टार्स के अभिनय की जमकर तारीफ हो रही है. फिल्म मिशन मंगल इसरो के मार्स ऑरबिट मिशन पर आधारित है.
छोटी बच्ची का खूबसूरत डांस करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर…
जल्द ही पाकिस्तान की सेना बांग्लादेश सैन्य अभ्यास करने जाएगी। अगर ऐसा होता है तो…
सुनीता विलियम्स इस बार अपनी टीम के साथ अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर क्रिसमस मना रही…
वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग बिना किसी सेफ्टी के हाईवे पर…
दिल्ली सरकार के महिला और बाल विकास विभाग ने बुधवार-25 दिसंबर की सुबह अखबारों में…
सर्च इंजन को लेकर एप्पल और गूगल के बीच एक अहम कॉन्ट्रैक्ट है। इसके तहत…