बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. 15 अगस्त गुरुवार को रिलीज हुई अक्षय कुमार, विद्या बालन की फिल्म मिशन मंगल बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई कर रही है. फिल्म ने जहां पहले दिन 29 करोड़ की कमाई की तो वहीं दसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर मिशन मंगल ने 17.28 करोड़ की कमाई की. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार ओपनिंग करने में कामयाब रही तो वहीं दूसरा दिन भी फिल्म के लिए काफी अच्छा रहा. समीक्षकों से लेकर दर्शक मिशन मंगल फिल्म की तारीफ कर रहे हैं. फिल्म की दो दिन की कुल कमाई 46.44 करोड़ रुपए हो गई है.
अक्षय कुमार की फिल्म मिशन मंगल के ओपनिंग डे की कमाई ने उनकी फिल्म गोल्ड, रुस्तम, हाउसफुल, केसरी जैसी फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. वहीं फिल्म के दूसरे दिन की कमाई ने भी अक्षय कुमार की कई फिल्मों के कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. ट्रेड पंडितों ने अनुमान लगाया था कि फिल्म दूसरे दिन भी अच्छी कमाई करेगी.
मिशन मंगल में अक्षय कुमार के साथ विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा, तापसी पन्नू, कीर्ति कुल्हाड़ी, शरमन जोशी और नित्या मेनन नजर आ रहे हैं जो फिल्म में इसरो के वैज्ञानिक की भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म में इसरो वैज्ञानिकों द्वारा किए गए सफल मंगलयान मिशन को दिखाया गया है. फिल्म के गाने भी दर्शकों में जोश पैदा कर रहे हैं. वहीं फिल्म के सभी किरदार ने अपने अभिनय को बेहद शानदार तरीके से पेश किया है.
मिशन मंगल के साथ बॉक्स ऑफिस पर जॉन अब्राहम की फिल्म बाटला हाउस भी रिलीज हुई है. बाटला हाउस भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है.
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…
महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर…